दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पीकी ब्लाइंडर्स', 'लाइन ऑफ ड्यूटी' को ब्रिटिश सरकार ने दी शूटिंग करने की अनुमति - Line Of Duty allowed to return to filming

'पीकी ब्लाइंडर्स' और 'लाइन ऑफ ड्यूटी' के कलाकारों को दूसरों से दो मीटर की दूरी बनाए रखना होगा और नियमित रूप से अपने हाथों को धोना होगा.

Peaky Blinders allowed to return to filming
Peaky Blinders allowed to return to filming

By

Published : May 13, 2020, 11:33 PM IST

लंदन: अभिनेता सिलियन मर्फी अभिनीत शो 'पीकी ब्लाइंडर्स' और पुलिस ड्रामा 'लाइन ऑफ ड्यूटी' सहित कई टीवी शो को ब्रिटेन सरकार ने शूटिंग शुरू करने की मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ बदलावों के साथ.

रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही कोविड-19 लॉकडाउन के दिशानिर्देशों में ढील दी गई हो, लेकिन कलाकारों और प्रोडक्शन टीम के सदस्यों को हर समय सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा.

'पीकी ब्लाइंडर्स' और 'लाइन ऑफ ड्यूटी' के कलाकारों को दूसरों से दो मीटर की दूरी बनाए रखना होगा और नियमित रूप से अपने हाथों को धोना होगा.

Line Of Duty allowed to return to filming

मार्टिन कॉम्प्स्टन, एड्रियन डनबर और विक्की मैकक्लुर द्वारा अभिनीत पुलिस थ्रिलर 'लाइन ऑफ ड्यूटी' की छठी श्रृंखला की शूटिंग फरवरी में उत्तरी आयरलैंड में शुरू हुई थी, लेकिन मार्च के मध्य में शूटिंग रोकना पड़ गया.

पीरियड क्राइम ड्रामा 'पीकी ब्लाइंडर्स' के निमार्ताओं ने अभी फिल्मांकन शुरू नहीं किया है.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details