वॉशिंगटनः अमेरिकन अभिनेता ब्रैड पिट ने स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स 2020 में अपनी पूर्व पत्नी जेनिफर एनिस्टन से अपनी मुलाकात पर रिएक्शन दिया है.
हॉलीवुड मीडिया के साथ एक इंटरव्यू में, 56 वर्षीय अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्होंने उस वायरल मोमेंट को लेकर कोई भी हेडलाइन नहीं पढ़ीं और कहा, 'मुझे नहीं पता, मैं खुश और अंजान था और मैं ऐसा ही रहने वाला हूं.'
जनवरी 19 को पिट और एनिस्टन ने फैंस को पागल ही कर दिया जब दोनों अपनी एसएजी जीत के बाद बैकस्टेज साथ सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए.
ब्रैड ने सपोर्टिंग रोल मेल कैटेगरी में अपनी उम्दा परफॉरमेंस के लिए अवॉर्ड जीता तो वहीं एनिस्टन ने ड्रामा सीरीज में बतौर फीमेल अभिनेत्री बेस्ट परफॉरमेंस देने के लिए खिताब अपने नाम किया.
पढ़ें- 'छलांग' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, B-TOWN सेलेब्स ने दीं शुभकामनाएं
'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' स्टार को फ्रेंड्स स्टार की स्पीच को बैकस्टेज देखते हुए स्पॉट किया गया, बाद में जिस पर एनिस्टन ने इसे 'स्वीट' व्यवहार बताया था.
देखने वालों के मुताबिक, 'मर्डर मिस्ट्री' अभिनेत्री प्रेस मीट के दौरान अपनी जीते की उत्सुकता और आभार को व्यक्त करते हुए खुश, थ्रिल और सर्प्राइज नजर आ रही थीं. उसी समय पिट को कहते हुए देखा गया, 'ऑह वॉव.' और उन्होंने मुस्कुराहट के साथ स्पीच देखी.
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इस वायरल मोमेंट को कैद करने वाले फोटोग्राफर ने इस पूरी मुलाकात के बारे में लिखा, 'जिस रियूनियन का आप सब इंतजार कर रहे थे वह आज की रात हुआ. और इसे आपके देखने के लिए मैंने अपने कैमरे में कैद किया है.'
इनपुट्स- एएनआई