दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ब्रैड पिट और कार्दिशियन ने जॉइन की केन वेस्ट की संडे सर्विस - kayne west

ब्रैड पिट केन के संडे सर्विस की गेस्ट लिस्ट में नए ए-लिस्टर के तौर पर शामिल हुए हैं.

brad

By

Published : Sep 2, 2019, 7:36 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:04 AM IST

लॉस एंजिलसः हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट और कार्दिशियन परिवार ने अन्यों के साथ रविवार को रैपर केन वेस्ट की संडे सर्विस को जॉइन किया.


55 वर्षीय एक्टर जिन्होंने वॉट्स शहर के गेस्ट्स को अपने अपीयरेंस से सरप्राइज कर दिया, कैजुअल्स में काफी स्मार्ट लग रहे थे. फैंस की भीड़ से घिरे, एक्टर्स ने मॉर्निंग चर्च सर्विस पर उनसे मुलाकात और बातचीत की.

इस दिन के लिए एक्टर ने सिंपल टी-शर्ट और टैन टॉप कलर के ट्राउजर्स और मैचिंग कैप पहनी हुई थी.

पढ़ें- क्रिस्टन को ब्रैड के साथ किस कुछ खास नहीं लगा!

केन अपनी पत्नी किम कार्दिशियन और सिस्टर इन लॉ कोर्टनी, खोल और केंडल के साथ सर्विस पर थे.

कैटी पेरी, ऑर्नाल्डो ब्लूम, कोर्टनी लव और बिजी फिलिप्स ने क्रुअल समर के हिटमेकर की संडे सर्विस को हफ्ते दर हफ्ते जॉइन किया है. इस फेमस सेलेब्स की लिस्ट में रैपर एक और ए-लिस्टर स्टार को गिन सकते हैं.

वीकेंड पर, पिट ने कार्दिशियन्स, जेनर्स और वेस्ट्स को वॉट्स कैलिफॉर्निया में केन के चर्च पर जॉइन किया. एक फैन अकाउंट से पोस्ट हुई फोटोज की सीरीज में, 55 साल के एक्टर सर्विस के बाद वेस्ट के साथ मुस्कुराते हुए और बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

पिछले साल रैपर ने 'ये' रिलीज की थी जो कि 2016 में रिलीज हुई उनकी 'लाइफ ऑफ पैबलो' के बाद फर्स्ट फुल लेंथ प्रोजेक्ट है.

वेस्ट की आखिरी कोलैबोरेटेड एल्बम 'किड्स सी घोस्ट्स' उन्होंने अपने दोस्त किड कुडी के साथ की थी जिसने रिकॉर्ड्स बनाने के साथ दर्शकों के मन को भी भाया था.

सितंबर 2018 में आर्टिस्ट 'यांधी' टाइटल से एक और एल्बम रिलीज करने को थे, लेकिन वह नवंबर में पोस्टपोंड हो गई और आखिरकार अभी तक नहीं बनी.

Last Updated : Sep 29, 2019, 5:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details