नई दिल्लीः देशभर में यह उम्मीद की जा रही है चंद्रयान 2 के विक्रम लैंडर से जल्द से जल्द संपर्क किया जा सके, इसी बीच हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट के सवाल ने दुनिया भर में इंडिया के मून मिशन को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है.
ब्रैड पिट ने इंडिया के मून मिशन में दिखाई रूचि, नेटिजन्स हुए खुश - ब्रैड पिट
हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने कई भारतीयों को नासा के एस्ट्रोनॉट निक हॉज से इंडिया के मून मिशन लैंडर विक्रम के बारे में पूछ कर हैरान कर दिया.
अपनी अपकमिंग साइंस फिक्शन फिल्म एड एस्ट्रा को प्रमोशनल टूर के हिस्से के तौर पर अभिनेता ब्रैड पिट ने सोमवार को नासा के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन(ISS) से अमेरिकन एस्ट्रोनॉट हॉज से बातचीत की थी.
इस बातचीत के दौरान अभिनेता ने अंतरिक्ष यात्री से पूछा कि क्या उन्होंने इंडिया की चांद पर लैडिंग देखी. हॉज ने इसका नकारात्मक उत्तर देते हुए कहा कि हमें इसके लिए न्यूज रिपोर्टस पर निर्भर रहना होगा.
पढ़ें- रील टू रियलः ब्रैड पिट ने की अंतरिक्ष यात्री से वीडियो चैट
इस पर एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, 'यह जानकर खुशी हुई कि ब्रैड पिट इंडिया के मून मिशन के बारे में इतना जानते हैं! बतौर भारतीय मुझे गौरवान्वित करता है. जय हिंद.'
बता दें, 7 सितंबर को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) के चंद्रयान 2 के चांद पर कदम रखने से कुछ समय पहले ही लैंडर विक्रम से संपर्क टूट गया. उसके बाद 10 सितंबर को इसरो ने कहा कि लैंडर विक्रम से संपर्क करने की सभी कोशिशें की जा रहीं हैं.
TAGGED:
brad pitt