लंदन: हॉलीवुड की जासूसी उपन्यासों पर आधारित फिल्म सीरीज 'जेम्स बॉन्ड' की फिल्म 'गोल्डफिंगर' में बॉन्ड गर्ल का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरने वालीं ऑनर ब्लैकमैन अब इस दुनिया में नहीं रहीं.
ऑनर ब्लैकमैन के निधन से उनके फैंस में काफी निराशा है. उनके फैंस महज हॉलीवुड नहीं बल्कि दुनिया के तमाम कोनों में बसे दूसरी भाषाओं के लोग भी हैं. इंडिया में भी इस अभिनेत्री को खूब पसंद किया जाता है.
हालांकि बीते दिनों में जिस तरह से लगातार हॉलीवुड सेलिब्रेटीज की कोरोना के कारण मौत हो रही है, उसमें इनके निधन की वजह कोरोना नहीं बताई जा रही हैं.
जानकारी के अनुसार 94 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा है. उन्होंने टीवी शो द अवेंजर्स से भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
बीते दिनों एक-एक कर के हॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने दुनिया छोड़ी है. इसी महीने की पहली तारीख को ही 'स्टार वार्स' में मेजर इमेट का किरदार निभाने के लिए विख्यात अभिनेता एंड्रियू जैक का निधन 76 साल की उम्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुआ.