दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'ब्लडशॉट' ट्रेलर आउटः विन डीजल लेना चाहते हैं अनोखा बदला!

हॉलीवुड स्टार विन डीजल की अपकमिंग फिल्म 'ब्लडशॉट' का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है. बेस्ट सेलिंग कॉमिक पर आधारित अपकमिंग एक्शन फिल्म में विन डीजल का अनोखा रूप सामने आया है.

bloodshot

By

Published : Oct 21, 2019, 6:55 PM IST

वॉशिंगटनः विज्ञान और पुनर्जनम ने दोबारा से हाथ मिला लिया है क्योंकि सोमवार को रिलीज हुए 'ब्लडशॉट' के ट्रेलर में विन डीजल अपना बदला पूरा करने मरकर वापस आए हैं.

बेस्ट सेलिंग कॉमिक 'ब्लडशॉट' पर आधारित अपकमिंग एक्शन फिल्म को डायरेक्टर किया है डेव विलसन ने.

ट्रेलर की शुरूआत में हैप्पी नोट पर होती है लेकिन जल्द ही ट्रेलर में एक खतरनाक ब्लडशॉट और उसके बाद विन डीजल किसी लैब में खुद को मरकर वापस जिंदा पाते हैं, लेकिन डीजल का यह जन्म उन्हें ज्यादा ताकत और एक अनोखा बदले का मकसद दे देता है.

पढ़ें- Fast & Furious 9: डब्लू डब्लू ई रेसलर जॉन सीना ने ली एंट्री!.....

बदले और अनोखे वीएफएक्स से भरपूर एक्शन से फिल्म का ट्रेलर बहुत ही शानदार लग रहा हैं. विन डीजल के अलावा फिल्म में सैम ह्यूगन, गाय पियर्स, गॉन्जालेज और टोबी केबेल भी अहम रोल्स में हैं.

फिल्म इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में अगले साल 21 फरवरी को रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details