दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

डिज्नी की कुछ बड़ी फिल्मों की डेट्स फाइनल, जानें कब रिलीज होगी आपकी फेवरेट फिल्म - डिज्नी फिल्मों की डेट्स फाइनल

कोविड-19 महामारी के चलते डिज्नी की कुछ प्रमुख फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई थी. लेकिन अब इनके बड़े पर्दे पर आने का दिन तय कर दिया गया है. हालांकि तारीखों को फिर से भी बदला जा सकता है.

Disney films release dates
Disney films release dates

By

Published : Apr 5, 2020, 3:12 PM IST

लॉस एंजेलिस: 'ब्लैक विडो', 'द इटरनल्स' और 'इंडियाना जोन्स 5' सहित डिज्नी की कुछ प्रमुख फिल्मों की रिलीज कोविड-19 महामारी के चलते टाली गई थी और अब इनके जारी होने की नई तारीखों का ऐलान किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, मार्वेल एडवेंचर फिल्म 'द इटरनल्स' की जगह अब स्कारलेट जोहान्सन अभिनीत 'ब्लैक विडो' 6 नवंबर को रिलीज होगी और इधर 'द इटरनल्स' को अगले साल 12 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.

मार्वेल की एक और फिल्म 'शांग-ची एंड लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स' 7 मई को रिलीज होगी, जबकि 'डॉक्टर स्ट्रेंज 2' अब अगले साल 5 नवंबर को बड़े पर्दे पर आएगी.

'थोर : लव एंड थंडर' को साल 2022 में 18 फरवरी को जारी किया जाएगा.

'ब्लैक पैंथर' साल 2022 में 6 मई और 'कैप्टन मार्वेल 2' 8 जुलाई को रिलीज होगी.

एक्शन ड्रामा फिल्म 'मुलान' की रिलीज को भी टाल दिया गया है और अब यह फिल्म इसी साल 24 जुलाई को जारी होगी.

डिज्नी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य आपदा से पैदा हुई अनिश्चितता के चलते फिल्मों की रिलीज की ये तारीखें आगे भी बदल सकती हैं.

ड्वेन जॉनसन और एमिली ब्लंट की फिल्म 'जंगल क्रूज' 20 जुलाई, 2021 को रिलीज होगी. हैरिसन फोर्ड की 'इंडियाना जोन्स 5' पहले 2021 को रिलीज होने वाली थी और अब यह साल 2022 में 29 जुलाई को रिलीज होगी.

साइंस-फैंटसी 'आर्टेमिस फाउल' पहले 29 मई को रिलीज होने वाली थी और अब यह डिज्नी प्लस में अपना डेब्यू करेगी.

छुट्टियों के मिजाज को ध्यान में रखते हुए डिज्नी अपनी फिल्म 'वेस्ट साइड स्टोरी' और 'द लास्ट ड्यूल' को क्रमश: 18 दिसंबर और 25 दिसंबर को रिलीज करेगी.

रयान रेनॉल्ड्स की फिल्म 'फ्री गाय' अब 3 जुलाई के बजाय इसी साल 11 दिसंबर को रिलीज होगी और निर्देशक वेस एंडरसन की फिल्म 'द फ्रेंच डिस्पैच' अब 16 अक्टूबर को रिलीज होगी, पहले यह फिल्म 24 जुलाई को रिलीज होने वाली थी.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details