लॉस एंजेलिस: पॉप स्टार बियॉन्से की आठ वर्षीय बेटी ब्लू आइवी कार्टर ने 'ब्राउन स्किन गर्ल' गीत पर अपने काम के लिए अपना पहला बीटा अवार्ड जीता है.
हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आइवी ने रविवार को बियॉन्से के 'द लायन किंग: द गिफ्ट' एल्बम में एक गानने के लिए अवार्ड जीता. इसमें उनके साथ विजकिड और सेंट जॉन भी शामिल हैं.
इस अवार्ड की घोषणा बीईटी अवार्डस प्री-शो की होस्ट एरिका ऐश ने की.