दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बियॉन्से की बेटी ब्लू आइवी ने जीता पहला बीईटी अवार्ड - बियॉन्से बेटी ब्लू आइवी

कोरोना वायरस महामारी के चलते बीती रात वर्चुअल रूप में आयोजित किए गए बीईटी अवॉर्ड्स में इंटरनेशनल सिंगर बियॉन्से की 8 साल की बेटी ब्लू आइवी कार्टर ने भी 'ब्राउन स्किन गर्ल' गाने के लिए अवॉर्ड जीता.

beyonce blue ivy carter, BET Award, ETVbharat
बियॉन्से की बेटी ब्लू आइवी ने जीता पहला बीईटी अवार्ड

By

Published : Jun 29, 2020, 7:18 PM IST

लॉस एंजेलिस: पॉप स्टार बियॉन्से की आठ वर्षीय बेटी ब्लू आइवी कार्टर ने 'ब्राउन स्किन गर्ल' गीत पर अपने काम के लिए अपना पहला बीटा अवार्ड जीता है.

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आइवी ने रविवार को बियॉन्से के 'द लायन किंग: द गिफ्ट' एल्बम में एक गानने के लिए अवार्ड जीता. इसमें उनके साथ विजकिड और सेंट जॉन भी शामिल हैं.

इस अवार्ड की घोषणा बीईटी अवार्डस प्री-शो की होस्ट एरिका ऐश ने की.

पढ़ें- पढ़िए बीईटी अवॉर्ड्स 2020 के विजेताओं की पूरी लिस्ट !

बियॉन्से को इस साल 2020 बीईटी अवार्डस गाला में 'मैनिटेरियन ऑफ द ईयर' अवार्ड मिला. यह अवार्ड शो कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर वर्चुअल तौर पर आयोजित किया गया.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details