वॉशिंगटन :हॉलीवुड अभिनेता बेन एफ्लेक, जॉर्ज क्लूनी की अगली फीचर फिल्म में नजर आ सकते हैं. माना जा रहा है कि इस फिल्म के लिए बेन एफ्लेक के नाम पर विचार किया जा रहा है.
बता दें कि यह फिल्म जे आर मोहेिंगर की किताब 'द टेंडर बार: ए मेमॉयर' की एडेपटेशन है. फिल्म अर्गो में निर्माता के रूप में एक साथ काम करने के बाद, क्लूनी फिल्म, द टेंडर बार में एफ्लेक को डायरेक्ट कर सकते हैं.
गौरतलब है कि दोनों ने कभी एक साथ स्क्रीन शेयर नहीं किया है और न अभिनेता/निर्देशक के बतौर साथ काम किया है. लेकिन कई वर्षों से दोनों एक दूसरे के साथ काम करने की चाहत रखते हैं. एक रिर्पोट के अनुसार जब क्लूनी ने 'द टेंडर बार: ए मेमॉयर' के फिल्म रूपांतरण पर काम करना शुरू किया तब उनके लिस्ट में एफ्लेक का नाम टॉप पर था.