लॉस एंजिलिस :हॉलीवुड जोड़ी बेन एफ्लेक और एना डी अरमास ने डेटिंग शुरू करने के सिर्फ एक साल बाद ब्रेकअप कर लिया.
दोनों कलाकारों की आगामी थ्रिलर फिल्म 'डीप वाटर' के सेट पर मुलाकात हुई थी और जल्द ही दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी थी.
इनके एक करीबी सूत्र ने बताया कि 32 वर्षीय अरमास ने अपने रिश्ते को समाप्त करने का फैसला किया, क्योंकि लॉस एंजिलिस में स्थायी रूप से रहने की उनकी कोई योजना नहीं है.
सूत्र ने बताया, 'बेन अब एना को डेट नहीं कर रहे हैं. उनका रिश्ता जटिल था. एना लॉस एंजिलिस में रहना नहीं चाहतीं और बेन के बच्चे लॉस एंजिल्स में रहते हैं.'