दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

टीवी पर आना हमें सुपरहीरो नहीं बनाता : ताराजी पी. हेंसन - अमेरिकी अभिनेत्री

अमेरिकी अभिनेत्री ताराजी पी. हेंसन का कहना है कि पर्दे पर सेलेब्स को देखकर लोग चीजों को सामान्य समझते हैं. लेकिन सेलेब्स को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

hollywood
hollywood

By

Published : Dec 10, 2020, 5:23 PM IST

लॉस एंजेलिस :अभिनेत्री ताराजी पी. हेंसन का कहना है कि सिर्फ इसलिए कि सेलेब्रिटीज टीवी पर आते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वे सुपरहीरो हैं.

फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, हेंसन ने 'एक्सट्रा' को बताया, 'लोगों को लगता है कि चूंकि हम सेलेब्रिटीज हैं और हमारे पास पैसे हैं, तो हमें कोई परेशानी नहीं है. हमारी भी अपनी कुछ दिक्कतें हैं. पर्दे पर हमें देखकर लोग चीजों को सामान्य समझते हैं. हमें भी आपकी ही तरह कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सिर्फ इसलिए कि हम टीवी पर आते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हम सुपरहीरो हैं.'

ताराजी पी. हेंसन : टीवी पर आना हमें सुपरहीरो नहीं बनाता

50 वर्षीय इस अभिनेत्री ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी खुशियों की जिम्मेदारी स्वयं लें. किसी प्रोफेश्नल से मदद लेने में कोई बुराई नहीं है.

पढ़ें : जेन सीमोर ने की मीटू नियमों की खिंचाई

आपको बता दें कि ताराजी पी. हेंसन एक अमेरिकी अभिनेत्री हैं. उन्होंने हावर्ड विश्वविद्यालय से अभिनय का अध्ययन किया. हॉलीवुड में करियर की शुरुआत उन्होंने कई टेलीविज़न शो में छोटे रोल के साथ की थी. फिल्म बेबी बॉय से उन्हे सफलता हासिल हुई.

(इनपुट आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details