दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आखिरकार! बाफ्टा टीवी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की तारीख का ऐलान - बाफ्टा टीवी अवॉर्ड्स

बाफ्टा अवॉर्ड्स के आयोजकों ने टीवी क्राफ्ट अवॉर्ड्स और टीवी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स की तारीखों का ऐलान किया है. अवॉर्ड शो का आयोजन जून की शुरूआत में किया जाएगा. आयोनज के नए तरीकों का खुलासा भी जल्द ही होने वाला है.

BAFTA Awards, ETVbharat
आखिरकार! बाफ्टा टीवी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की तारीख का ऐलान

By

Published : May 22, 2020, 4:34 PM IST

वॉशिंगटनः कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्थगित होने के बाद, गुरूवार को बाफ्टा टीवी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स की तारीखों का ऐलान किया गया है.

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी क्राफ्ट अवॉर्ड्स और टीवी अवॉर्ड्स दोनों के नॉमिनेशन्स का खुलासा 4 जून, 2020 को किया जाएगा. आयोजक इस साल होने वाले आयोजन के नए तरीकों का खुलासा भी जल्द ही करने वाले हैं.

टीवी क्राफ्ट अवॉर्ड्स पहले 26 अप्रैल को होना तय था और टीवी अवॉर्ड् का आयोजन 17 मई को किया जान था लेकिन उसे पहले भी मार्च में स्थगित किया गया था.

पढ़ें- 'होमकमिंग' की सफलता का कारण जूलिया रॉबर्ट्स हैं : स्टीफन

बता दें, कि हाल ही में खबर आई कि अकेडमी अवॉर्ड्स साल 2021 के ऑस्कर अवॉर्ड्स को कैंसिल करने पर विचार कर रहा है. ऑस्कर को पहले ही स्थगित किया जा चुका है.

(इनपुट- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details