वॉशिंगटनः हाल ही में अकेडमी अवॉर्ड्स ने अगले साल होने वाले ऑस्कर को 2 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है अब उसके बाद एक और इंटरनेशनल सम्मानित अवॉर्ड बाफ्टा (ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स) ने भी अनाउंस किया है कि अगले साल का समारोह स्थगित किया जा रहा है.
हालिया जानकारी के मुताबिक, 14 फरवरी, 2021 में होने वाला बाफ्टा अवॉर्ड अब 11 अप्रैल को आयोजित होगा.
इनके अलावा कुछ खास इंटरनेशनल अवॉर्ड्स जैसे कि टोनी अवॉर्ड्स जो 7 जून को होना था, वह अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं 72वां एमी अवॉर्ड अभी भी 20 सितंबर को होना है.