लंदन :ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (British Academy of Film and Television Arts) ने सोमवार को बाफ्टा अवार्ड 2022 (BAFTA 2022) की घोषणा की है. एकेडमी ने बाफ्टा अवॉर्ड के लिए 13 मार्च, 2022 की तारीख तय की है.
मीडिया के मुताबिक, आयोजन का प्रसारण ब्रिटेन के बीबीसी वन चैनल पर किया जाएगा. कोरोना वायरस के कारण इस साल बाफ्टा अवॉर्ड्स 2021 का आयोजन मार्च की बजाय अप्रैल में किया गया था.
बाफ्टा अवार्ड के आयोजन स्थाल की अभी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन पिछले कुछ सालों से इस प्रतिष्ठित अवार्ड के आयोजन आइकोनिक रॉयल एल्बर्ट हॉल में किए गए हैं.