दिल्ली

delhi

By

Published : Mar 15, 2019, 1:49 PM IST

ETV Bharat / sitara

Avengers Endgame Trailer: 'एवेंजर्स' की आखिरी जंग में दिखेंगे ये 'सुपरहीरोज'......

हॉलीवुड की मोस्ट फेवर्स और मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि पिछली फिल्म 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' (Avengers: Infinity War) में थानोस द्वारा मारे गए सुपरहीरो के बाद बचे हुए हीरोज क्या फैसला लेते हैं.

Pic- File Photo

हैदराबाद : दुनियाभर में एवेंजर्स एंड गेम का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. अप्रैल के महीने में रिलीज़ हो रही फ़िल्म का नया ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जिसमें कैप्टन मार्वल की झलक दिखाई गई है.

'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' के सीक्वल का इंतज़ार इसलिए भी है, क्योंकि सभी को यह जानना है कि आख़िर थैनोस से हारने के बाद एवेंजर्स का क्या हुआ?.... क्या थैनोस को हराने के लिए वो लौटेंगे?... या फिर कोई नया मसीहा आएगा, जो ब्रह्मांड में सर्वशक्तिमान थैनोस को पराजित करके दुनिया को उसके कहर से बचाएगा.

Pic- File Photo


बता दें कि ऐसे सभी सवालों के जवाब 26 अप्रैल को मिल जाएंगे, जब 'एंड गेम' की सिनेमाघरों में पहुंचेगी. भारतीय दर्शक इसे अमेरिका के मुक़ाबले एक हफ़्ता पहले देख सकेंगे. पहले ट्रेलर में सुपर हीरो कैप्टन अमेरिका, ब्लैक विडो, आरयनमैन, हॉक आई, आयरनमैन और थॉर के अलावा एंटमैन की एंट्री दिखाई गई थी.

इस नये ट्रेलर में अब कैप्टन मार्वल को दिखा दिया गया है. इससे पुष्टि हो गयी है कि एवेंजर्स एंड गेम में थैनोस से लड़ने के लिए इस बार कैप्टन मार्वल भी होंगी. वैसे इसका संकेत हाल ही में रिलीज़ हुई कैप्टन मार्वल के क्लाइमैक्स में भी दे दिया गया था. एवेंजर्स एंड गेम अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ की जाएगी.
Pic- File Photo


एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर में मारवल कॉमिक्स के जितने भी सुपर हीरोज़ हैं, सभी इकट्ठा हो गये थे. एवेंजर्स की टीम ने गार्जिंयस ऑफ़ गैलेक्सी के साथ मिलकर टाइटन से आये थैनोस को रोकने की कोशिश की थी, जो 6 इनफिनिटी स्टोंस जमा करके ब्रह्मांड को फिर से संतुलित करने की कोशिश में जुटा था. दो इनफिनिटी स्टोंस धरती पर थे. एक डॉक्टर स्ट्रैंजर के पास, जबकि दूसरा विज़न के पास था. एवेंजर्स और थैनोस के बीच भीषण लड़ाई होती है. एवेंजर्स जंग हार जाते हैं.

क्लाईमैक्स में दिखाया गया था कि एवेंजर्स एक-एक करके ग़ायब हो रहे हैं, जिसने इसके सीक्वल का इंतज़ार बढ़ा दिया था. इनफिनिटी वॉर में आयरनमैन (रॉबर्ट डाउनी जूनियर), थॉर (क्रिस हेम्सवर्थ), हल्क (मार्क रफेलो), कैप्टन अमेरिका (क्रिस इवांस), स्टार-लॉर्ड (क्रिस प्रैट), डॉ. स्ट्रेंज (बेनेडिक्ट कंबरबैच), ब्लैक विडो (स्कारलेट जोहेनसन), स्पाइडरमैन (टॉम हौलेंड) और ब्लैक पैंथर (चैडविक बोज़मन) समेत 22 सुपर हीरोज़ थे.


इनफिनिटी वॉर को एंथनी रुसो ने डायरेक्ट किया था और सीक्वल एंड गेम भी उन्होंने ही निर्देशित किया है. 2018 में एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर 27 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी और आते ही बॉक्स ऑफ़िस पर धमाका कर दिया था. रिलीज़ के 13 दिनों में इनफिनिटी वॉर ने 200.39 करोड़ का ऐतिहासिक कलेक्शन कर लिया था, जिसके साथ एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर भारत में 200 करोड़ का कलेक्शन करने वाली पहली हॉलीवुड फ़िल्म बन गयी थी.

फ़िल्म ने 222.69 करोड़ का करोबार सिर्फ़ भारत में किया था। एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने दुनियाभर में अपनी कमाई से आफ़त मचा दी थी. एक बिलियन डॉलर जमा करने वाली सबसे तेज़ फ़िल्म बनी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details