लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री ऐनी हैथवे का कहना है कि हॉलीवुड फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन सेट पर कुर्सी रखने की अनुमति नहीं देते हैं क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि अगर लोग बैठे हैं, तो वे काम नहीं कर रहे होते हैं.
हैथवे साल 2012 में आई क्रिस्टोफर की फिल्म 'द डार्क नाईट राइसेस' में कैटवुमन के तौर पर नजर आई थीं.
एक मैगजीन के एक्टर और एक्ट्रेस संस्करण के लिए दिए एक साक्षात्कार में ऐनी ने कहा, "वह सेट पर चेयर रखने की अनुमति नहीं देते हैं और इसके पीछे कारण यह है कि अगर चेयर होंगे, तो लोग उस पर बैठेंगे और अगर वे बैठेंगे, तो वे काम नहीं करेंगे.''