वॉशिंगटनः एंजेलिना जोली कोरोना वायरस महामारी के बीच गरीब बच्चों को खाना खिलाने के लिए अपनी हर कोशिश कर रही हैं, अभिनेत्री ने इसके लिए 'नो किड हंगरी' संगठन को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का दान दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जोली ने कहा, 'इसी हफ्ते, करीब एक बिलियन से ज्यादा बच्चे दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से स्कूल से बाहर हैं. कई बच्चे स्कूल में मिलने वाले खाने पर निर्भर थे, जिनमें अमेरिका के 22 मिलियन बच्चे हैं जिन्हें मुश्किल से ही खाना मिल पा रहा है.'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'नो किड हंगरी उन सभी बच्चों तक जिस हद तक हो सके उतना खाना पहुंचाने की कोशिश कर रहा है.'
सेलिब्रिटी और मॉडल काइली जेनर ने भी कोविड-19 से बचाव के लिए 1 मिलियन डॉलर का दान दिया. डॉक्टर थाइस अलियाबादी (Thais Aliabadi) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बुधवार को यह जानकारी दी.