लॉस एंजिलसः मॉडल कम एक्टर एमी जैक्सन, जिन्होंने मार्च में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में खुलासा किया था, अब उन्होंने अनाउंस किया है कि वह जल्द ही 'बेबी बॉय' से ब्लेस्ड होने वाली हैं.
'बेबी बॉय' की मां बनने वाली हैं एमी जैकसन! - amy announced about her baby boy
एमी जैकसन जिन्होंने मार्च में अपनी प्रेगनेंसी की खबर अनाउंस की थी. अब उन्होंने अनाउंस किया है कि वह 'बेबी बॉय' की मां बनने वाली हैं.
!['बेबी बॉय' की मां बनने वाली हैं एमी जैकसन!](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4249943-112-4249943-1566828280367.jpg)
amy
एमी अपने होने वाले बच्चे के बारे में बताते हुए काफी खुश और खूबसूरत लग रहीं थीं. "यह लड़का है", अभिनेत्री ने बेबी बॉय की खुशी में रखी गई पार्टी में खुशी के साथ यह कहा.
पढ़ें- एमी जैक्सन के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, फोटो शेयर कर दी गुड न्यूज
अभिनेत्री जो कि रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 में लीड रोल निभाया था, उन्होंने अपने बेबी बम्प की तस्वीर भी शेयर की है.मार्च में खुशी की खबर का खुलासा करते हुए एमी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कहा, "लिटिल वन से मिलने का इंतजार नहीं कर सकती."खुशखबरी सुनाने के लिए 27 वर्षीय एक्टर ने अपनी और अपने बे के साथ वाली ड्रीमी सनसेट बैकग्राउंड वाली तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें एमी अपने बेबी बम्प को दर्शाती नजर आ रहीं हैं, साथ ही अभिनेत्री ने जॉर्ज के कंधे पर हाथ रखे हुए है जो कि अभिनेत्री के माथे पर किस कर रहे हैं.Last Updated : Sep 28, 2019, 8:57 AM IST