मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन ने बेटे को जन्म दिया है. एमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. फोटो में एमी अपने बेटे और फ्यान्सी जॉर्ज पानायियोटौ के साथ दिख रहीं हैं. एमी जैक्सन और जॉर्ज ने अपने बेटे का नाम एंड्रियास रखा है.
तस्वीर शेयर करते हुए एमी जैक्सन ने कैप्शन में लिखा 'हमारे एंजल एंड्रियास, दुनिया में तुम्हारा स्वागत हो.' खास बात है कि एमी जैक्सन ने अभी शादी नहीं की है. बीते 1 मई को उन्होंने बॉयफ्रेंड जॉर्ज से सगाई की थी. एंड्रियास, एमी जैक्सन के फ्यान्सी जॉर्ज पानायियोटौ के दादा का नाम है. बीते मार्च महीने में एमी जैक्सन ने गर्भवती होने की खबर सार्वजनिक की थी. एमी जैक्सन की मां बनने की खबर सुनते ही उनके फैन्स ने जमकर बधाई देनी शुरू कर दी है.