दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एमी जैक्सन ने बेबी बॉय को दिया जन्म, वायरल हुईं तस्वीरें - Amy Jackson welcomed a baby boy

ब्रिटिश मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. एमी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. एमी जैक्सन और जॉर्ज ने अपने बेटे का नाम एंड्रियास रखा है.

Courtesy: Instagram

By

Published : Sep 23, 2019, 7:31 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:55 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन ने बेटे को जन्म दिया है. एमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. फोटो में एमी अपने बेटे और फ्यान्सी जॉर्ज पानायियोटौ के साथ दिख रहीं हैं. एमी जैक्सन और जॉर्ज ने अपने बेटे का नाम एंड्रियास रखा है.

तस्वीर शेयर करते हुए एमी जैक्सन ने कैप्शन में लिखा 'हमारे एंजल एंड्रियास, दुनिया में तुम्हारा स्वागत हो.' खास बात है कि एमी जैक्सन ने अभी शादी नहीं की है. बीते 1 मई को उन्होंने बॉयफ्रेंड जॉर्ज से सगाई की थी. एंड्रियास, एमी जैक्सन के फ्यान्सी जॉर्ज पानायियोटौ के दादा का नाम है. बीते मार्च महीने में एमी जैक्सन ने गर्भवती होने की खबर सार्वजनिक की थी. एमी जैक्सन की मां बनने की खबर सुनते ही उनके फैन्स ने जमकर बधाई देनी शुरू कर दी है.

पढ़ें: टाइगर ने दिशा के साथ डेट करने की बात पर कहा-'मेरी औकात नहीं'

आपको बता दें कि एमी जैक्सन और जॉर्ज पानायियोटौ पिछले 1 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. बीते 31 मार्च मडर्स डे के दिन एमी जैक्सन ने इंस्टाग्राम पर ही अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी देते हुए फ्यान्सी जॉर्ज के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी. पोस्ट में एमी जैक्सन ने लिखा था कि पिछले काफी समय से वह यह बताना चाहती थी. ऐसे में मडर्स डे से अच्छा मौका कोई भी नहीं हो सकता है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details