दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कॉपीराइट उल्लंघन पर खुलकर बोले अमेरिकी सिंगर रॉबिन - copyright violation

'द ब्लर्ड लाइन्स' के कॉपीराइट मामले को लेकर विवादों में घिरे जाने-माने अमेरिकी सिंगर रॉबिन थिक ने तमाम आलोचनाओं को झेलते हुए इस मसले पर खुलकर बोलने का साहस दिखाया है. ईऑनलाइन डॉट कॉम के मुताबिक थिक ने एप्पल म्यूजिक को दिए एक इंटरव्यू में कहा आप आलोचना को सहर्ष सकारात्मक रूप में स्वीकार करें और ऐसा करने के पीछे केवल यही कारण है कि मैं संगीत से प्यार करता हूं.

अमेरिकी सिंगर रॉबिन
अमेरिकी सिंगर रॉबिन

By

Published : Feb 13, 2021, 1:52 PM IST

लॉस एंजेलेस : एक गाने 'द ब्लर्ड लाइन्स' के कॉपीराइट मामले को लेकर विवादों में घिरे जाने-माने अमेरिकी सिंगर रॉबिन थिक ने तमाम आलोचनाओं को झेलते हुए इस मसले पर खुलकर बोलने का साहस दिखाया है. गौरतलब है कि वर्ष 2013 में इस गाने के कॉपीराइट के उल्लंघन के मामले में रॉबिन और फरेल विलियम्स मुसीबत में पड़ गए थे, क्योंकि कोर्ट ने उन्हें इस गीत के रचनाकार मार्विन गाये को मरणोपरांत गीत लेखन का श्रेय देने का निर्देश दिया था.

ईऑनलाइन डॉट कॉम के मुताबिक थिक ने एप्पल म्यूजिक को दिए एक इंटरव्यू में कहा आप आलोचना को सहर्ष सकारात्मक रूप में स्वीकार करें और ऐसा करने के पीछे केवल यही कारण है कि मैं संगीत से प्यार करता हूं. मुझे संगीत बनाना पसंद है और फिर एक बार अगर मैंने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, तो बस इसे निरंतर जारी रखना चाहता हूं. मैं बस उसी पर अपना ध्यान केंद्रित करता हूं.

पढ़ें : नीतू, रणबीर, करिश्मा और अन्य लोग दिवंगत राजीव कपूर के आवास पर पहुंचे - वीडियो

उन्होंने इंटरव्यू में यह भी बताया कि दरअसल, मैंने इसे कभी भी उस रूप में नहीं देखा जैसा कि मैंने इसे गाया था या परफॉर्म किया था. आमतौर पर जब गाने की पहली लाइन या मुखड़ा गाया जाता है - 'बम, बम, बम, एवरीबॉडी गेट अप तो भीड़ पागल हो जाती है. यहां तक कि जो लोग मेरे फैन्स नहीं भी हैं, वे लोग भी इस गीत के दीवाने हैं. वे इस गीत से भलीभांति परिचित हैं. इस गीत की धुन पर हर कोई थिरक उठता है और यही इस गीत की खूबी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details