नई दिल्ली: ग्रैमी पुरस्कार विजेता गीतकार-निर्माता फिनिअस मॉर्डन फैमिली और ग्ली जैसे हिट शो का हिस्सा रहे हैं और एक बार फिर से वह अभिनय करना चाहते हैं.
उन्होंने आईएएनएस को बताया, "मैं फिर से कुछ अभिनय करना पसंद करूंगा. इस काम को मैंने इसीलिए रोक दिया था क्योंकि मैं संगीत बनाने में बहुत व्यस्त था. लेकिन मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसे मैं कुछ समय के लिए फिर से करना चाहूंगा. ईमानदारी से कहूं तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि कोई मुझे फिल्म में रखना चाहता है. मुझे किसी के साथ यह काम करके खुशी होगी."