दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कैथरीन हेलमंड ने दुनिया को कहा अलविदा.....कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम - अमेरिकी अभिनेत्री

कैथरीन हेलमंड का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. वह अल्जाइमर रोग से जूझ रही थीं. सूत्रों के मुताबिक, हेलमंड की टैलेंट एजेंसी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि अभिनेत्री ने 23 फरवरी को अंतिम सांस ली.

Pic Courtesy: Social Media

By

Published : Mar 2, 2019, 10:41 PM IST

हैदराबाद :अमेरिकी अभिनेत्री कैथरीन हेलमंड का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. वह अल्जाइमर रोग से जूझ रही थीं. सूत्रों के मुताबिक, हेलमंड की टैलेंट एजेंसी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि अभिनेत्री ने 23 फरवरी को अंतिम सांस ली.


हेलमंड का करियर पांच दशक से ज्यादा समय का रहा. वह 1977 से लेकर 1981 तक प्रसारित हुए टीवी शो 'सोप' में जेसिका टेट की भूमिका निभाकर बेहद लोकप्रिय हुईं. इस भूमिका के लिए उन्होंने एमी नामांकन भी हासिल किया.

Pic Courtesy: Social Media


वह 'कोच', 'हूज द बॉस?' और 'एव्रीबडी लव्स रेमंड' जैसे टीवी शोज में भी नजर आईं. फिल्मों की बात करें तो हेलमंड हिट फिल्मों जैसे 'टाइम बैंडिट्स', 'ब्राजील' और 'फियर एंड लोथिंग इन लास वेगास' का भी हिस्सा बनीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details