दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मातृत्व से प्यार करती हैं अमेरिका फेरेरा - America ferrera

अमेरिका फेरेरा अपनी नवजात बेटी लूसिया और बेटे सेबेस्टियन की परवरिश कर मां होने का आनंद ले रही हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में अपने दो साल के बेटे का जन्मदिन मनाया था और जश्न की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं. उसके बाद अभिनेत्री ने बताया कि कोविड-19 को लेकर वह थोड़ी परेशान थीं.

America ferrera loves motherhood
मातृत्व से प्यार करती हैं अमेरिका फेरेरा

By

Published : May 27, 2020, 12:22 PM IST

लॉस एंजेलिस : हाल ही में फिर मां बनी अभिनेत्री अमेरिका फेरेरा अपनी नवजात बेटी लूसिया और बेटे सेबेस्टियन की परवरिश के कारण मातृत्व का आनंद ले रही हैं.

कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने दो साल के बेटे का जन्मदिन मनाया था.

अमेरिका ने जन्मदिन के जश्न की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं और लिखा, "बैजिटो बूरिटो आज 2 साल का है. यह 2 साल इस छोटे बच्चे के साथ कितने आश्चर्यजनक, जादुई और शानदार रहे. प्यार का जश्न मनाने के लिए नाश्ते में केक खाने जैसा कोई विकल्प नहीं है."

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की इस पोस्ट के बाद उन्होंने साझा किया कि कोरोना वायरस महामारी के बीच लूसिया को जन्म देने के बारे में उन्होंने कितना चिंतित महसूस किया था.

उन्होंने कहा था, "वायरस को लेकर चिंता थी. आप बीमार नहीं होना चाहते, आप नहीं चाहते कि आपके बच्चे बीमार हों और आप नहीं चाहते कि आपका नवजात बच्चा बीमार हो. मैं खबरों से दूर रहने की कोशिश करती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि इससे आप अपने आप को बिल्कुल पागल बना सकते हैं. मैं अपने दिल की तेज धड़कनों, मेरी चिंता और मेरे रक्तचाप को महसूस कर सकती हूं. रात को मुझे अपनी आंखें बंद करने और सोने में मुश्किल होती है क्योंकि मैं बैठी रहती हूं और मेरे दिमाग में यह समाचार घूमते रहते हैं. मुझे जल्दी ही एहसास हुआ कि मुझे इस बारे में बहुत अनुशासित होना था कि मैं क्या करूं क्योंकि जब मैं प्रेगनेंट हूं तो मुझे ऐसे समय में तनाव में नहीं रहना चाहिए."

पढ़ें- जॉनी डेप ने उठाया लॉकडाउन का फायदा, 14 साल से अधूरी पेंटिंग को किया पूरा

बता दें कि अमेरिका को 'द सिस्टरहुड ऑफ़ द ट्रैवलिंग पैंट्स' और 'रियल वुमन हैव कव्र्स ' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details