लॉस एंजेलिस : अमेरिकी अभिनेत्री एम्बर हर्ड ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां पैज हर्ड के निधन की खबर साझा करते हुए कहा है कि वह इससे बुरी तरह से टूट गई हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 34 वर्षीय 'एक्वामैन' स्टार ने इस दुखद खबर को एक भावुक पोस्ट के जरिए शेयर किया, जिसमें विंटेज तस्वीर में दोनों नजर आ रही हैं.
अभिनेत्री ने लिखा, "मैं अपनी मां पैज हर्ड के निधन से बुरी तरह से टूट गई हूं. वह खूबसूरत यादें देकर बहुत जल्दी हमें छोड़कर चली गईं. हम उन्हें हमेशा दिल की गहराई से याद करेंगे."