दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 : एलीसिया कीज के साथ कई स्टार्स ने कोब को दी श्रद्धांजलि

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 के स्टेज पर म्यूजिक की दुनिया के कई जानेमाने सितारों ने स्वर्गीय बास्केटबॉल चैंपियन कोब ब्रायट को श्रद्धांजलि पेश की, इन सेलेब्स में सिंगर एलीसिया कीज भी शामिल थीं. हाल ही में ब्रायट और उनकी बेटी की मौत कैलिफोर्निया में हेलिकॉप्टर क्रैश में हो गई.

ETVbharat
एलीसिया कीज के साथ कई स्टार्स ने कोब को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jan 27, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:44 AM IST

लॉस एंजेलिस: गायिका एलीसिया कीज ने रविवार को आयोजित ग्रैमी समारोह में अपने स्पीच की शुरुआत स्वर्गीय बास्केटबॉल स्टार कोब ब्रायट को श्रद्धांजलि देकर की.

ब्रायट और उनकी बेटी गियाना की मौत हाल ही में कैलिफोर्निया में हेलिकॉप्टर दुर्घटना की वजह हो गई. सिल्वर रंग का गाउन पहने कीज ने कहा, 'यहां हम म्यूजिक की सबसे बड़ी रात में उन कलाकारों के लिए जश्न मनाने के लिए एकट्ठा हुए हैं, जिन्होंने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इमानदारी से कहें तो हम सभी अभी से उदासी महसूस कर रहे हैं, क्योंकि आज लॉस एंजेलिस, अमेरिका और पूरी दुनिया ने एक हीरो खो दिया.'

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गायिका ने आगे कहा, 'हम उस घर में तुड़वाकर दिल लेकर बैठे हैं, जिसे कोब ब्रायंट ने बनाया था.'

पढ़ें- पढ़िए ग्रैमी विनर्स 2020 की पूरी लिस्ट

वहीं ग्रुप बॉयज सेकेंड मेन ने कीज के 'इट्स सो हार्ड टू से गुजबाय टू यस्टरडे' परफॉर्मेस के दौरान उनका साथ दिया.

ग्रैमीज 2020 में शामिल हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री ने भी अनोखे तरीके से स्टार को श्रद्धांजलि दी. प्रियंका चोपड़ा ने नाखुनों को सजाकर स्वर्गीय बास्केटबॉल स्टार कोबी ब्रायंट को श्रद्धांजलि दी. अभिनेत्री ने अपनी तर्जनी उंगली पर नबंर '24' लिखा, जो कि ब्रायंट के टीशर्ट का नंबर था. बास्केटबॉल स्टार ने 2016 में रिटायरमेंट से पहले लॉस एंजेलिस लेकर्स के लिए 20 साल खेला था.

अभिनेभी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पर्पल कलर के दिल वाले इमोजी के साथ तस्वीर साझा की और कैप्शन दिया, 'रेस्ट इन पीस माम्बा.'इनपुट्स- आईएएनएस
Last Updated : Feb 28, 2020, 3:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details