दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एलेक्जेंडर डेसप्लाट ऑस्कर में नहीं होंगे शामिल.....ये है वजह - एलेक्जेंडर डेसप्लाट

फ्रांसीसी संगीतकार एलेक्जेंडर डेसप्लाट गले की सर्जरी के कारण ऑस्कर समारोह में शामिल नहीं होंगे. वह ऑस्कर में बेस्ट स्कोर श्रेणी में पांच अन्य संगीतकारों के साथ नामांकित हैं.

PC- Twitter

By

Published : Feb 22, 2019, 10:37 PM IST

हैदराबाद :एक तरफ जहां 91वीं ऑस्कर सेरेमनी की शुरुआत होने ही वाली है. वहीं दूसरी तरफ फ्रांसीसी संगीतकार एलेक्जेंडर डेसप्लाट गले की सर्जरी के कारण ऑस्कर सेरेमनी में शामिल नहीं होंगे.

PC- Twitter


बता दें कि एलेक्जेंडर को ऑस्कर में बेस्ट स्कोर श्रेणी में पांच अन्य संगीतकारों के साथ नामांकित किया गया हैं. रिपोर्ट के अनुसार, संगीतकार के एक प्रतिनिधि ने इस खबर की पुष्टि की. दो बार के ऑस्कर विजेता एलेक्जेंडर को इस साल वेस एंडरसन की 'आसल ऑफ डॉग्स' के लिए नामांकन मिला है.


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एलेक्जेंडर के प्रतिनिधि ने कहा, "उन्हें बोलने में मुश्किल हो रही थी, इसलिए चिकित्सकों ने उन्हें वोकल कॉर्ड्स की सर्जरी कराने की सलाह दी." प्रवक्ता के अनुसार, उनकी सर्जरी सफल रही और अब वह बेहतर हैं.


संगीतकार लॉस एंजेलिस में रविवार को होने वाले समारोह में शामिल होना चाहते थे, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें लंबी दूरी की उड़ान से परहेज करने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details