लॉस एंजेलिस : डिज्नी स्टूडियो (Disney Studio) की अभिनेत्री एमा स्टोन (Emma Stone) स्टारर फिल्म 'क्रूऐला' (Cruella) को रिलीज हुए अभी लगभग दो हफ्ते ही हुए हैं और बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर फिल्म की सफलता को देखकर इसके सीक्वल (Sequel) पर भी काम शुरू कर दिया गया है.
फिल्म 'क्रुऐला' का निर्देशन क्रेग गिलिस्पी ने किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म के सीक्वल पर भी क्रेग गिलिस्पी और स्क्रीनराइटर टोनी मैकनामरा एक बार बखूबी काम करते नजर आएंगे.
वैराइटी के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ऑस्कर विजेता अभिनेत्री एम्मा स्टोन फिल्म के सीक्वल में मुख्य भूमिका निभाएंगी या नहीं.