'बम्बल' ने बुधवार को सेरेना के इस ऐप से जुड़ने की अनाउंसमेंट की. सेरेना बतौर इन्वेस्टर और बम्बल फंड के एक्टिव सदस्य के रूप में इससे जुड़ीं हैं.
प्रियंका के बाद डेटिंग ऐप 'बम्बल' से जुड़ीं सेरेना - डेटिंग एप
लॉस एंजेलिस: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बाद अब अमेरिका की दिग्गज टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स भी सोशल और डेटिंग एप्लीकेशन 'बम्बल' से जुड़ गईं हैं.
pc-serena joins bumble
बम्बल की तरफ से दिए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सेरेना कंपनी के लिए इन्वेस्टर के तौर पर जुड़ी हैं.
कंपनी ने सेरेना के हवाले से कहा, "मैंने अपने जीवन में सीखा है कि एक महिला को बोलने और उसकी आवाज सुनने के लिए उन्हें एक मंच देने से वह कितना प्रभावशाली हो सकती है." बम्बल ऐप व्हटनी वोल्फ हेर्ड द्वारा स्थापित किया गया है.