दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एडम लेविन ने पत्नी के गर्भवती होने की खबर को बताया अफवाह - एडम लेविन ने वाइफ की प्रेग्नेंसी की खबरों से किया इंकार

मरून 5 फ्रंटमैन एडम लेविन ने उन खबरों का खंडन कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि उनकी पत्नी तीसरी बार मां बनने वाली हैं. लेविन ने कहा कि उनकी मॉडल-पत्नी ज्यादा बच्चे पैदा करने के खिलाफ है, और वह अपनी दो बेटियों - डस्टी रोज(3) और जियो ग्रेस,(2) से खुश हैं.

Adam Levine denies his wife pregnancy rumours
Adam Levine denies his wife pregnancy rumours

By

Published : Apr 6, 2020, 9:28 AM IST

लॉस एंजेलिस: मरून 5 फ्रंटमैन एडम लेविन ने अपनी पत्नी के गर्भवती होने की खबरों को अफवाह बताते हुए कहा कि अगर उन्होंने पत्नी बेहाती प्रिंस्लो को तीसरे बच्चे की मां बनने को कहा तो वह उनके मुंह पर मुक्का मारेंगी.

रिपोर्ट के अनुसार, होवर्ड स्टर्न के 'सिरियसएक्सएम' शो पर इंट्रैक्शन के दौरान मरुन 5 के फ्रंटमैन ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया, जिसके अनुसार उनकी पत्नी तीसरी बार मां बनने वाली थी.

लेविन ने कहा कि उनकी मॉडल-पत्नी ज्यादा बच्चे पैदा करने के खिलाफ है, और वह अपनी दो बेटियों - डस्टी रोज(3) और जियो ग्रेस,(2) से खुश हैं.

लेविन ने कहा, "नहीं, वह फिलहाल गर्भवती नहीं है. मेरे ख्याल से अगर मैंने उनसे फिर से एक बच्चे के लिए कहा तो वह मेरे मुंह पर मु्क्का मार देंगी."

बता दें कि अफवाहों की शुरुआत पिछले महीने हुई. जब लेविन की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिव तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जो धुंधली थी और फोकस से बाहर थी, जिस देख कुछ प्रशंसकों ने मान लिया था कि वह सोनोग्राम के करीब हैं.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details