वॉशिंगटनः अमेरिकी अभिनेता मार्क ब्लम जिन्हें थिएटर और 'डेसपेरेटली सीकिंग सुसान', 'क्रोकोडाइल डुंडी' और नेटफ्लिक्स की 'यू' जैसे फिल्मों और सीरीज में अपने रोल के लिए जाना जाता है, उनका कोविड-19 की वजह से निधन हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता की विधवा, जैनेट जैरिश ने ब्लम के निधन की पुष्टि एक ई-मेल के जरिए की और बताया, 'मेरे पति का निधन कल हुआ है, मार्च 25, कोरोना वायरस की परेशानियों की वजह से. उनकी मौत न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में हुई है.
एसएजी-एएफटीआरए की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रेबेका डैमन ने भी इस खबर को ट्विटर पर साझा किया. उन्होंने लिखा, 'बहुत दुख के साथ मैं यह लिख रही हूं कि हमारे दोस्त और बोर्ड के पूर्व सदस्य मार्क ब्लम का निधन कोरना वायरस की परेशानियों की वजह से हो गया है.'
डैमन ने ब्लम को बेहतरीन और प्यारा इंसान बताया और इसके साथ ही लोगों से घरों में रहकर खुद को बचाने की अपील की. 'उन्होंने आगे लिखा, निजी तौर पर-- मैं हमेशा मार्क के व्यवहार की सराहना करती थी. उसने हमेशा सच बोला और हमारे समुदाय के लिए शानदार काम किया. मार्क स्मार्ट, फनी और सच्चा डॉक्टर था. उसकी बहुत याद आएगी. आप सभी के बारे में सोच रही हूं. प्लीज #घर पर रहिए #कोविड19.'