दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेत्री लौरा बेल बंडी हुईं कोरोना से संक्रमित, इंस्टा वीडियो शेयर कर दी जानकारी - लौरा बेल बंडी कोरोना पॉजिटिव

लौरा बेल बंडी ने कोविड-19 का इलाज कराया है, उन्होंने बताया कि उनके लक्षण सामान्य थे, उन्हें सिर दर्द, गले में खट्टापन, सीने में खिंचाव और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.

ETVbharat
अभिनेत्री लौरा बेल बंडी हुईं कोरोना पॉजिटिव, इंस्टा वीडियो शेयर कर दी जानकारी

By

Published : Mar 26, 2020, 5:01 PM IST

वॉशिंगटनः अमेरिकी अभिनेत्री लौरा बेल बंडी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.

38 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर बुधवार को खुलासा किया कि उनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है. लौरा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'मुझे कोरोना वायरस है.'

वीडियो में बंडी कहती हैं, 'हैल्लो, बताना चाहती थी कि मैंने कोविड-19 का टेस्ट कराया जो पॉजिटिव है, तो मुझे कोरोना वायरस है. घबराने की बात नहीं है. मैं ठीक हूं. मैं सारी सावधानियां बरत रही हूं. मैं सभी हेल्थ एक्सपर्ट्स से बात कर रही हूं जिन्हें मेरे डॉक्टर ने सुझाया है. मैं कुछ समय से जड़ी-बूटियों का सेवन भी कर रही हूं.'

उसके बाद अपने अनुभव को बताते हुए, बंडी समझाती हैं कि उनके लक्षण सामान्य थे और यह पिछले कुछ हफ्तों से हो रहा था. उन्हें सिर दर्द, गले में खट्टापन, सीने में खिंचाव और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.

वायरस से संपर्क के बारे में अभिनेत्री को पता तो नहीं है लेकिन उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि क्वारंटाइन में जाने से पहले वह एक पब्लिक इवेंट में शामिल हुई थीं, इसके अलावा एक इवेंट क्वारंटाइन से पहले वाली रात को भी था.

'द क्रिसमस कैलेंडर' अभिनेत्री ने लोगों से घरों में रहने और जो संक्रमित हैं उनसे क्वारंटाइन में रहने की अपील की. उन्होंने कहा, 'मैं सभी से घर में रहने की अपील करती हूं. प्लीज अपना ख्याल रखें. किसी बुजुर्ग रिश्तेदार, दोस्त या किसी भी बूढ़े व्यक्ति के संपर्क में न आएं.'

पढ़ें- माइकल जैक्सन ने की थी महामारी के रूप में कोरोनावायरस की भविष्यवाणी

बंडी कोरोना पॉजिटिव हॉलीवुड सेलेब्स की लिस्ट में नया नाम हैं. इनके अलावा , 'ब्रॉडवे' स्टार आरोन ट्वीएट, अभिनेत्री डेबी मज़ार, स्पेनिश ओपेरा सिंगर प्लेसिडो, हार्वे वेंस्टीन, इदरिस एल्बा और उनकी पत्नी सबरीना, टीवी होस्ट एंडी कोहेन और कोल्टन अंडरवुड आदि कोरोना से जूझ रहे हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details