दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जेम्स'डी आर्सी मार्वेल फिल्म को निर्देशित करने के इच्छुक - जेम्स'डी आर्सी मार्वेल फिल्म निर्देशन

अभिनेता जेम्स डी'आर्सी अपनी आगामी कॉमेडी ड्रामा 'मेड इन इटली' से निर्देशन में अपना डेब्यू कर रहे हैं, जिसमें लियाम नीसन और डी'आर्सी के बेटे मिशेल रिचर्डसन हैं. जेम्स का कहना है कि आने वाले समय में उनकी इच्छा मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स में किसी फिल्म को निर्देशित करने की है.

James D'Arcy Marvel film direct
James D'Arcy Marvel film direct

By

Published : Aug 8, 2020, 10:25 AM IST

लॉस एंजेलिस: अभिनेता जेम्स डी'आर्सी अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म की रिलीज की तैयारी में जुटे हुए हैं और आने वाले समय में उनकी इच्छा मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स में किसी फिल्म को निर्देशित करने की है.

डी'आर्सी अपनी आगामी कॉमेडी ड्रामा 'मेड इन इटली' से निर्देशन में अपना डेब्यू कर रहे हैं, जिसमें लियाम नीसन और डी'आर्सी के बेटे मिशेल रिचर्डसन हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, एक साक्षात्कार में डी'आर्सी ने अपनी निर्देशित फिल्म और मार्वेल फिल्म में अपनी रुचि के बारे में बात की.

उन्होंने कहा, "मैं इसे ना नहीं कहने वाला हूं (अगर उन्हें मार्वेल फिल्म में काम करने का मौका मिलता है तो). किसी एक शैली में खुद को सीमित न रखना मेरा सपना रहा है. मुझे फिल्में काफी पसंद हैं. अगर मुझे कई अलग-अलग तरीकों से काम करने का मौका मिला तो काफी अच्छा लगेगा. मुद्दे की बात यह है कि आप ऐसी कहानियां बताना चाहते हैं जो लोगों के दिलों को छुए और उन्हें किसी दिशा में प्रेरित करें."

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details