दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जोया मोरानी ने कोविड 19 के इलाज के लिए दूसरी बार डोनेट किया प्लाज्मा - जोया मोरानी ने कोविड के इलाज के लिए दिया प्लाज्मा

कोरोना के इलाज के लिए कई तरीके अपनाए जा रहे हैं, जिसमें से एक है प्लाज्मा थैरेपी. प्लाज्मा थैरेपी पर कई बॉलीवुड हस्तियां भी विश्वास जता रही हैं. हाल ही में अभिनेत्री जोया मोरानी ने एक बार फिर से इस थैरेपी पर भरोसा जताते हुए अपना प्लाज्मा दूसरी बार डोनेट किया है. इस बात की जानकारी जोया ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. जोया ने प्लाज्मा डोनेट करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है.

Zoa Morani donates plasma the second time
Zoa Morani donates plasma the second time

By

Published : May 27, 2020, 5:51 PM IST

मुंबई: प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी और अभिनेत्री जोया मोरानी ने बुधवार को मुंबई के नायर अस्पताल में कोविड-19 अनुसंधान और उपचार के लिए दूसरी बार अपना प्लाज्मा दान किया है.

इस महीने की शुरुआत में कोविड-19 सर्वाइवर जोया ने उसी अस्पताल में कोविड-19 उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी ट्रायल के लिए अपना रक्त दान किया, जहां पहली बार किया था.

अभिनेत्री ने मंगलवार शाम को अस्पताल से खुद की एक तस्वीर ट्वीट की और साझा किया कि पिछली बार इस कार्य ने एक मरीज को आईसीयू से बाहर निकालने में मदद की थी.

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "प्लाज्मा डोनेशन राउंड-2। पिछली बार इस कार्य ने एक मरीज को आईसीयू से बाहर निकालने में मदद की थी। मेरे डॉक्टर ने संदेश दिया, 'उम्मीद है कि सभी स्वस्थ हो चुके कोविड रोगी बाहर आकर अपना रक्त दान करेंगे, आप किसी की मदद करने में सक्षम हो सकते हैं'। हैशटैगनायरअस्पताल, हैशटैगप्लाज्माथेरेपी."

जोया, उनकी बहन शजा और उनके पिता करीम मोरानी बॉलीवुड में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले सेलिब्रिटी थे.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details