दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इस पाकिस्तानी अभिनेत्री को रणबीर की हर रिलीज पर मैसेज करते थे ऋषि, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 1991 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हिना' में उनके साथ काम कर चुकीं पाकिस्तानी अभिनेत्री ज़ेबा बख्तियार ने बताया कि वे लगातार वेटरन स्टार के साथ संपर्क में थीं, यहां तक कि रणबीर की हर रिलीज पर ऋषि उन्हें मैसेज करके फिल्म देखने के लिए कहते थे.

zeba bakhtiar rishi kapoor, ETVbharat
पाकिस्तानी अभिनेत्री को रणबीर की हर रिलीज पर मैसेज करते थे ऋषि, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

By

Published : May 5, 2020, 3:11 PM IST

मुंबईः ऋषि कपूर के निधन के बाद हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर के उनके फैंस में गम का माहौल है, इन्हीं में से एक हैं पाकिस्तानी अभिनेत्री ज़ेबा बख्तियार, जिन्होंने वेटरन स्टार की हिट फिल्म 'हिना' में उनके साथ काम किया था.

ऋषि कपूर के निधन से शॉक्ड ज़ेबा बख्तियार ने बताया कि निधन से दो दिन पहले ही उन्होंने अभिनेता के बड़े भाई रणधीर कपूर से बात की थी, तब उन्हें जानकारी मिली के ऋषि बेहतर हो रहे हैं.

ज़ेबा ने बताया, 'ये काफी शॉकिंग था क्योंकि ऋषि के निधन से दो दिन पहले ही मैं रणधीर कपूर से बात कर रही थी और उन्होंने बताया था कि ऋषि अब बेहतर हो रहे हैं.'

जेबा ने यह भी कहा कि उन्हें ऋषि कपूर के साथ काम करना बहुत पसंद था, क्योंकि वह अपने काम में परफेक्शन खोजते थे.

पाकिस्तानी अभिनेत्री ने कहा, 'मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे ऋषि कपूर के साथ काम करने का मौका मिला. एक हीरो के तौर पर मैं उन्हें और उनके काम को बहुत पसंद करती थी. उनके साथ काम करना शानदार अनुभव रहा था. वो अपनी परफॉरमेंस के साथ कभी भी समझौता नहीं करते थे, इसलिए उनके साथ काम करना सीखने जैसा था.'

बख्तियार ने इसके बाद बताया कि 1991 में आई 'हिना' के बाद भी वह लगातार ऋषि जी के साथ संपर्क में थीं. उन्होंने कहा, 'हिना में काम करने के बाद से मैं लगातार उनके टच में थी. हम तब भी बात करते थे जब मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे. मैं उन्हें जन्मदिन और दिवाली की बधाई देने के लिए लैंडलाइन पर कॉल करती थी. फिर मोबाइल फोन आ गए और हम लोग व्हाट्सएप के जरिए एक दूसरे से जुड़ गए. जब भी रणबीर कपूर की कोई फिल्म रिलीज होती थी वो हमेशा मुझे मैसेज करते थे और फिल्म देखने को कहते थे. हालांकि मैं उनसे करीब 10 साल पहले मिली थी जब मैं भारत आई थी.'

पढ़ें- ऋषि-इरफान के जाने पर दुखी प्रसून जोशी, बोले- 'वे जल्दी चले गए'

ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को मुंबई के सर एचएन फाउंडेशन अस्पताल में आखिरी सांस ली थी, उनके हमेशा के लिए अलविदा कह जाने के बाद से ही बॉलीवुड सितारों, फैंस और परिवारवालों की आंखे नम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details