दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शॉर्ट फिल्म 'कश्मीरियत' से पर्दे पर वापसी कर रहीं ज़रीना वहाब - kashmiriyat

अभिनेत्री ज़रीना वहाब अपनी आगामी शॉर्ट फिल्म 'कश्मीरियत' से पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. उन्होंने इस फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि इस फिल्म की कहानी एक मां-बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है.

zarina wahab returns in short film kashmiriyat
शॉर्ट फिल्म 'कश्मीरियत' से पर्दे पर वापसी कर रहीं ज़रीना वहाब

By

Published : Jul 22, 2020, 11:32 AM IST

मुंबई : दिग्गज अभिनेत्री ज़रीना वहाब एक शॉर्ट फिल्म से वापसी करने जा रही हैं. ज़रीना आगामी शॉर्ट फिल्म 'कश्मीरियत' से पर्दे पर लौट रही हैं. उन्होंने फिल्म की स्टोरीलाइन को लेकर बात की.

उन्होंने कहा, "कई भूमिकाओं को निभाने के बावजूद, यह निश्चित रूप से बहुत गहराई वाली कहानी है. इसे इतने अच्छे तरीके से बताया गया कि मैं इसे शूटिंग के पहले ही अपने दिमाग में देख पाई. खास कर क्लाइमेक्स वाला हिस्सा जबरदस्त है. ईमानदारी से कहूं तो यह अभी भी मेरे जेहन में बनी हुई है."

इस फिल्म की कहानी एक मां-बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है.

फिल्म के निर्देशक दिव्यांशु पंडित ने एक कश्मीरी होने के नाते कहानी के प्रति अपना भावनात्मक लगाव व्यक्त किया.

दिव्यांशु ने कहा, "एक कश्मीरी होने के नाते मैं हमेशा से इसकी कहानी बताना चाहता था और आखिरकार मैं इसे अपने माध्यम से बता रहा हूं. एक खास एजेंडे और मीडिया के एक प्रमुख वर्ग के जरिए संचालित होने वाली आवाजों ने हमेशा कश्मीर, उसके लोगों और भारतीय सेना की एक छवि बनाई है, जो कि पूरी तरह से बकवास है."

उन्होंने आगे कहा, "हमारी शॉर्ट फिल्म में हमनें दिखाया है कि घाटी में जो दुष्चक्र है वह वास्तव में योजनाबद्ध तरीके से बनाया गया है. कश्मीर एक अत्यंत जटिल विषय है. चूंकि दुनिया को इसका केवल एक पक्ष दिखाया गया है, लिहाजा मैंने अपनी फिल्म के जरिए इस जटिलता के पीछे का दूसरा पक्ष भी दिखाने का प्रयास किया है, जिसे मुख्यधारा में कभी चित्रित नहीं किया गया है."

दिव्यांश ने कहा, "इस मां और बेटे की कहानी के जरिए दर्शक घाटी की अधिकांश परतें देखेंगे."

पढ़ें : चेतन भगत का विधु विनोद चोपड़ा पर आरोप- 'उन्होंने मुझे आत्महत्या करने की कगार तक पहुंच दिया था'

इस फिल्म में ज़रीना के साथ नवीन पंडित, अंशुल त्रिवेदी, अभय भार्गव और रोहित सागर गिरधर भी हैं.

आशुतोष पंडित द्वारा निर्मित यह फिल्म 12 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज होगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details