दिल्ली

delhi

सुशांत के निधन से जरीन हुईं आहत , पूछा- 'जिंदा रहने पर सराहना क्यों नहीं करते?'

By

Published : Jun 25, 2020, 6:54 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के कई दिनों बाद अभिनेत्री जरीन खान ने चल रहे मौजूदा हालात के बीच अपने विचारों को साझा किया. अभिनेत्री ने गुस्से और दुख के साथ लोगों से सवाल किया कि किसी जीनियस इंसान की पहचान मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के रूप में क्यों की जाती है, दुनिया इतनी क्रूर क्यों हो रही है?

sushant singh rajput, zareen khan, ETVbharat
सुशांत के निधन से जरीन हुईं आहत , पूछा- 'जिंदा रहने पर सराहना क्यों नहीं करते?'

मुंबई: अभिनेत्री जरीन खान ने बुधवार को उनके दिमाग में चल रहे विचारों को लोगों से साझा किया. उन्होंने पूछा कि जीवित लोगों की सराहना क्यों नहीं की जाती है.

उन्होंने लिखा, 'इस समय मेरे दिमाग में बहुत ढेर सारे 'क्यों' हैं. दुनिया को अपनी कीमत बताने के लिए इंसान को क्यों मरना पड़ता है. क्यों जीवित रहने पर उनकी सराहना नहीं की जाती, जितना मरने के बाद की जाती है. क्यों लोगों को किसी के जीवन की परवाह नहीं होती है, वहीं मरने के बाद उस पर सबके विचार और राय आने शुरू हो जाते हैं. क्यों एक जीनियस/ उच्च बुद्धि वाले व्यक्ति की पहचान मानसिक रूप से बीमार/अस्थिर होने के रूप में की जा रही है.'

उन्होंने कहा, 'क्यों सोशल मीडिया आपकी खुशी और आपके दु:ख की पहचान करने वाला टूल बन गया है. क्यों दुनिया इतनी क्रूर हो जाती है, क्यों किसी व्यक्ति की मौत बस एक व्यवसाय या टीआरपी बन के रह गई है. क्यों, क्यों, क्यों, आखिर क्यों.'

पढ़ें- 'हाफ गर्लफ्रेंड' में अर्जुन ने सुशांत को किया था रिप्लेस, अब हो रहे ट्रोल

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के कुछ दिनों बाद जरीन की यह पोस्ट आई है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details