मुंबईः 'दंगल' फेम अभिनेत्री जायरा वसीम जिन्होंने हाल ही में ट्रोलिंग के बाद सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद कर दिए थे, शनिवार को उन्होंने इसके पीछे का कारण बताया.
जायरा ने शुक्रवार को अपना ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट किया था क्योंकि उन्हें टिड्डी अटैक पर साझा किए गए अपने विचार को लेकर लगातार ट्रोल किया जा रहा था.
बॉलीवुड को त्याग चुकीं अभिनेत्री ने कुरान की एक आयत पोस्ट की थी जिसमें टिड्डी अटैक का जिक्र था, जिसमें बताया गया कि यह सब अल्लाह का कहर है.
हालांकि छोटे से ब्रेक के बाद जायरा वापस सोशल मीडिया पर लौट आईं हैं, और आते ही उन्होंने सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल 'अकाउंट डिएक्टिवेट क्यों किया?' का जवाब दिया!
अभिनेत्री ने एक यूजर के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सवाल के जवाब में लिखा, 'क्योंकि मैं इंसान हूं, हर किसी की तरह, जब मेरे दिमाग तक खामखा का ज्यादा शोर-शराबा पहुंचता है तो मुझे एक ब्रेक लेने की इजाजत है.'
बता दें कि जायरा ने ट्विटर पर कुरान की आयत लिखी जिसमें इन हमलों को चेतावनी और अल्लाह का कहर बताया गया. उन्होंने लिखा था, 'हमनें उन पर बाढ़ और टिड्डे और जूं और मेंढक और खून भेजाः ये खुद ही एक निशानी हैं: लेकिन वे घमंड में चूर थे - जिन्होंने पाप किया. कुरआन 7:133.'
zaira wasim trolled tweet
इसके बाद उनके मजहब से लेकर उनके नाम तक सब पर सवाल उठाते हुए उन्हें ट्रोल किया गया और आखिरकार उन्होंने अकता कर सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला किया. खैर, अब उन्होंने वापसी कर ली है और ट्रोल्स को जवाब भी दे दिया है.
zaira wasim account deactivated
पढ़ें- जायरा वसीम ने टिड्डी अटैक को बताया अल्लाह का कहर, ट्रोल होने पर डिलीट किया अकाउंट
जायरा आखिरी बार स्क्रीन पर प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आई थीं, हालांकि रिलीज से पहले ही उन्होंने अपने धर्म पालन में दिक्कत का जिक्र करते हुए फिल्मों को छोड़ने का फैसला कर लिया था.
(इनपुट्स- एएनआई)