हैदराबाद: सलमान खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'नोटबुक' के जरिए जहीर इकबाल और प्रनूतन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया. ये फिल्म कश्मीर पर बेस्ड है, जिसमें कश्मीर के वादियों में पनपने वाले प्यार और दूरी के बाद किताब के पन्नों में सिमटे प्यार को दिखलाया गया है.
फिल्म के ट्रेलर से समझ आता है कि एक स्कूल टीचर को उस लड़की से प्यार हो जाता है, जो उसी स्कूल में उससे पहले टीचर थी. उसने न उस लड़की की आवाज सुनी है और न देखा है. उसके स्कूल छोड़ने की वजह उसकी शादी है. धीरे-धीरे जब उस लड़की के बारे में हीरो को पता चलता है तो उससे उसे प्यार हो जाता है. इसके बाद दोनों के बीच एक नोटबुक से मैसेजिंग शुरू होती है. कश्मीर के बैकग्राउंड पर आधारित ये स्टोरी कई टि्वस्ट से गुजरती है. इस लव स्टोरी में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की भी अहम भूमिका नजर आती है.