दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

यशराज फिल्म्स अपनी स्थापना के 50 साल पूरे होने पर लॉन्च करेगा नया लोगो - yash raj films to launch new logo

यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) इस साल अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर रहा है. इस खास मौके पर यह प्रोडक्शन हाउस अपना नया लोगो लॉन्च करेगा. जो कि बैनर के 50 साल के सफर के जश्न की शुरुआत होगी.

YRF to launch new logo to mark the 50 year completion
यशराज फिल्म्स अपनी स्थापना के 50 साल पूरे होने पर लॉन्च करेगा नया लोगो

By

Published : Aug 25, 2020, 9:53 AM IST

मुंबई : यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी स्थापना के 50 साल पूरे होने के मौके पर एक नया लोगो लॉन्च करने के लिए तैयार है, जो बैनर के 50 साल के सफर के जश्न की शुरुआत होगी.

लोगो को वाईआरएफ के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक व फिल्मकार आदित्य चोपड़ा द्वारा 27 सितंबर को अपने दिवंगत पिता व फिल्मकार यश चोपड़ा की 88 वीं जयंती पर लॉन्च किया जाएगा. नया लोगो भारत की सभी आधिकारिक भाषाओं में लॉन्च किया जा सकता है.

एक ट्रेड सोर्स ने कहा कि वाईआरएफ एक विरासत कंपनी है, जिसका बड़ा इतिहास है. उनकी लाइब्रेरी में शानदार प्रतिष्ठित फिल्में हैं. कंपनी ने भारत को ढेर सारे सुपरस्टार दिए हैं.

उन्होंने कहा, "आदित्य निश्चित रूप से कंपनी के 50 साल पूरा होने के मौके पर एक नए और विशेष लोगो का अनावरण कर रहे हैं. इसका अनावरण उनके पिता, महान फिल्मकार यश चोपड़ा की 88 वीं जयंती पर किया जाएगा. यह निश्चित रूप से एक खास क्षण होने जा रहा है. नए लोगो का लॉन्च 27 सितंबर से 50 साल के जश्न की शुरुआत को चिन्हित करेगा."

पढ़ें : सोनू सूद ने 20 हजार प्रवासी कामगारों को नोएडा में ऑफर किया घर

सोर्स ने कहा कि हमनें सुना है कि लोगो भारत के सभी 22 आधिकारिक भाषाओं में लॉन्च होगा, जो देशभर के दर्शकों के प्रति आभार जताने का एक शानदार तरीका होगा.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details