मुंबई: कोरोना वायरस के प्रकोप से बने संकट से निपटने के लिए फिल्म इंडस्ट्री तैयार है. एक के बाद एक सेलेब्स इंडस्ट्री के दैनिक वेतन भोगियों के लिए मसीहा बनकर आ रहे हैं. एकता कपूर के अपनी सालाना सैलेरी दान करने के बाद यश चोपड़ा फाउंडेशन ने भी दिहाड़ी मजदूरों के लिए मदद की घोषणा की है.
कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में बंद की वजह से बॉलीवुड में रोजाना की कमाई करने वाले लोगों पर असर पड़ा है और वह मायूसी की हालत में पहुंच चुके हैं. इस तरह के लोग बॉलीवुड की रीढ़ माने जाते हैं, लेकिन अभी वह तीन सप्ताह के बंद की वजह से रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
ऐसे में यश चोपड़ा फाउंडेशन ने डेली वेजेज मजदूरों के बैंक खातों में 5000 रुपये ट्रांसफर करने का फैसला किया है, ताकि इस मुश्किल घड़ी में उन्हें कुछ आर्थिक मदद मिल सके. यश चोपड़ा फाउंडेशन की ओर से शेयर की गई जानकारी के अनुसार, फाउंडेशन करीब 3000 मजदूरों की आर्थिक मदद करेगा.