दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

भुवन बाम के माता-पिता का कोरोना से निधन, यूट्यूबर ने शेयर किया भावुक पोस्ट - YouTuber Bhuvan Bam

सोशल मीडिया पर 'बीबी की वाइन्स' से फेमस हुए भुवन बाम के माता-पिता ने कोरोना से जंग हार गए हैं. भुवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी मां और पिता के साथ कई सारी खूबसूरत तस्वीरें साझा की और साथ में एक नोट भी लिखा है.

bhuvan bam
bhuvan bam

By

Published : Jun 12, 2021, 10:57 PM IST

मुंबई : लोकप्रिय यूट्यूबर भुवन बाम ने कोरोना वायरस की वजह से अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है. इस बात की जानकारी भुवन बाम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. भुवन बाम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है.

उन्होंने माता-पिता के साथ एक तस्वीर डाली और लिखा, कोविड के कारण मेरी दोनों लाइफ लाइन चली गईं. आई और बाबा के बिना कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा. एक महिने में सब बिखर गया है. घर, सपने, सब कुछ. मेरी आई मेरे पास नहीं है, बाबा मेरे साथ नहीं है. अब शुरू से जीना सीखना पड़ेगा. मन नहीं कर रहा.क्या मैं एक अच्छा बेटा था? क्या मैंने उन्हें बचाने के लिए सब कुछ किया? मुझे इन सवालों के साथ हमेशा के लिए जीना होगा. उन्हें फिर से देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. काश वो दिन जल्दी आए.

पढ़ें :-काेराेना मुक्त कैटरीना ने कहा, खुद काे टाइम देना जरूरी

बता दें कि बीते साल नवंबर के महीने में भुवन बाम भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.भुवन छोटे- छोटे कॉमेडी वीडियो 'बीबी की वाइन्स' के नाम से बनाकर लोगों को एंटरटेन करते हैं.

वीडियो के अलावा, वह खुद को एक गायक, अभिनेता और साक्षात्कारकर्ता के रूप में भी स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने दिव्या दत्ता के साथ 'प्लस-माइनस' नामक एक शॉर्ट फिल्म में अभिनय किया है जिसके लिए उन्होंने एक फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details