मुंबई : लोकप्रिय यूट्यूबर भुवन बाम ने कोरोना वायरस की वजह से अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है. इस बात की जानकारी भुवन बाम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. भुवन बाम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है.
उन्होंने माता-पिता के साथ एक तस्वीर डाली और लिखा, कोविड के कारण मेरी दोनों लाइफ लाइन चली गईं. आई और बाबा के बिना कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा. एक महिने में सब बिखर गया है. घर, सपने, सब कुछ. मेरी आई मेरे पास नहीं है, बाबा मेरे साथ नहीं है. अब शुरू से जीना सीखना पड़ेगा. मन नहीं कर रहा.क्या मैं एक अच्छा बेटा था? क्या मैंने उन्हें बचाने के लिए सब कुछ किया? मुझे इन सवालों के साथ हमेशा के लिए जीना होगा. उन्हें फिर से देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. काश वो दिन जल्दी आए.