मुंबईः यूट्यूब स्टार लिली सिंह अपने लेट नाइट शो में बॉलीवुड का तड़का लगाना चाहती हैं और उन्होंने कहा कि वह अपने शो 'अ लिटिल लेट विथ लिली सिंह' में रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और शाहरूख खान की मेहमान नवाजी करना चाहती हैं.
लिली सिंह ने आइएनएस को अपनी बॉलीवुड से गेस्ट की विशलिस्ट बताते हुए कहा, 'मैं रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादूकोण जैसे नामों को अपने शो पर बुलाना चाहूंगी. शाहरूख तो बेस्ट होंगे.'
यूट्यूब स्टार ने आगे कहा, 'कोई भी. मेरा मतलब है मैं बॉलीवुड के साथ बड़ी हुईं हूं और मैं बॉलीवुड की बहुत बड़ी फैन हूं तो बॉलीवुड से किसी का भी मेरे शो में स्वागत है.'
SRK, रणवीर सिंह को अपने शो पर बुलाना चाहती हैं यूट्यूब स्टार लिली सिंह - अ लिटिल लेट विथ लिली सिंह बॉलीवुड विशलिस्ट
यूट्यूब स्टार से अमेरिका में लेट नाइट शो अ लिटिल लेट विथ लिली सिंह की होस्ट बनीं लिली सिंह अपने शो में बॉलीवुड का तड़का लगाना चाहतीं हैं जिसके लिए उनकी गेस्टलिस्ट की विश में शाहरूख खान और रणवीर सिंह शामिल हैं.
lilly singh
पढ़ें- माधुरी दीक्षित ने यूट्यूब पर किया डेब्यू, ये है उनका पहला यूट्यूब वीडियो
अपने शो के साथ इंडियन-कनेडियन स्टार पहली महिला बन गईं हैं जो अमेरिका में लेट नाइट टीवी शो होस्ट करतीं हैं.
लिली ने कहा कि वह सिर्फ 'कहानी बताते रहना चाहतीं हैं जो दुनिया को सुननी चाहिए और जरूरी हैं'.
होस्ट ने आगे कहा, 'और मैं मजे करना चाहती हूं. अगर आप मजे नहीं कर रहे हैं तो कोई मतलब ही नहीं है? तो मैं लगातार मजे करना चाहती हूं, सीखना चाहती हूं और आगे बढ़ना चाहती हूं.'