मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज हाल ही में शिबानी दांडेकर के शो 'द लव, लाफ, लाइव शो' में पहुंचीं. जहां उन्होंने अपनी फिल्मों के अलावा अपने शौक और पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बात की. शिबानी ने इलियाना से उनके द्वारा दिए गए एक बयान के बारे में भी पूछा जिसमें उन्होंने कहा था कि सेक्स का प्यार से कोई मतलब नहीं होता है.
पढ़ें: 'छिछोरे' का नया पोस्टर रिलीज, दो लुक में नज़र आएंगे कलाकार
इसके जवाब में इलियाना ने कहा, 'शायद मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया. हो सकता है कि मैं किसी और बयान को कोट कर रही हूं जो मुझे पसंद आया हो और उसमें कहा गया हो कि मैं सेक्स को एंजॉय करती हूं और इसे वर्कआउट की तरह लेती हूं. मुझे यह ठीक नहीं लगता. मेरा मतलब है, मेरे ख्याल से आपको सेक्स को एंजॉय करना चाहिए लेकिन इसके लिए कुछ भावनाएं भी होनी चाहिए. जब आप प्यार में होते हैं तो सेक्स बहुत मजेदार होता है क्योंकि इसमें दो आत्माएं शामिल होती हैं.'