दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कुछ भावनाओं के साथ सेक्स को एंजॉय करना चाहिए : इलियाना डिक्रूज - ileana dcruz news

अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने एक शो में अपनी फिल्मों के अलावा अपने शौक और पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा हमें कुछ भावनाओं के साथ सेक्स को एंजॉय करना चाहिए.

Courtesy: Social Media

By

Published : Oct 21, 2019, 10:06 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज हाल ही में शिबानी दांडेकर के शो 'द लव, लाफ, लाइव शो' में पहुंचीं. जहां उन्होंने अपनी फिल्मों के अलावा अपने शौक और पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बात की. शिबानी ने इलियाना से उनके द्वारा दिए गए एक बयान के बारे में भी पूछा जिसमें उन्होंने कहा था कि सेक्स का प्यार से कोई मतलब नहीं होता है.

पढ़ें: 'छिछोरे' का नया पोस्टर रिलीज, दो लुक में नज़र आएंगे कलाकार

इसके जवाब में इलियाना ने कहा, 'शायद मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया. हो सकता है कि मैं किसी और बयान को कोट कर रही हूं जो मुझे पसंद आया हो और उसमें कहा गया हो कि मैं सेक्स को एंजॉय करती हूं और इसे वर्कआउट की तरह लेती हूं. मुझे यह ठीक नहीं लगता. मेरा मतलब है, मेरे ख्याल से आपको सेक्स को एंजॉय करना चाहिए लेकिन इसके लिए कुछ भावनाएं भी होनी चाहिए. जब आप प्यार में होते हैं तो सेक्स बहुत मजेदार होता है क्योंकि इसमें दो आत्माएं शामिल होती हैं.'

इस शो में इलियाना ने अपने ब्रेकअप के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि जब उनका दिल टूट गया तो उन्होंने शुगर लेना और वर्कआउट करना छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने पेंट करना शुरू कर दिया. इलियाना ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को खुद पर काम करने के लिए थोड़ा वक्त देना चाहिए.

अभिनेत्री कई तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम कर चुकीं हैं. अब हिंदी फिल्मों में भी अपनी जगह बना चुकी हैं. अनुराग बसु की फिल्म 'बर्फी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली इलियाना ने 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 'मैं तेरा हीरो', 'रुस्तम', 'मुबारकां', 'बादशाहो' और 'रेड' जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया है.

बात करें वर्क फ्रंट की तो इलियाना जल्द ही अनीस बज्मी की कॉमिडी फिल्म 'पागलपंती' में दिखाई देंगी. फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details