दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'कुली नं 1' के सेट से सामने आई तस्वीर, वरुण ने सारा के लिए लिखी ये बात - varun share image from Coolie No 1 set

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अभिनेत्री सारा अली खान के साथ 'कुली नंबर 1' के सेट से एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं.

Courtesy: Social Media

By

Published : Nov 5, 2019, 2:35 PM IST

मुंबई:अभिनेता वरुण धवन ने मंगलवार को सारा अली खान के साथ उनके आगामी फ्लिक 'कुली नंबर 1' के सेट से एक तस्वीर साझा की. 'सुई धागा' अभिनेता ने कैप्शन में कुछ गंभीर शब्दों का इस्तेमाल किया और लिखा, 'वह कूल है. ये बहुत काम कराती हैं...ये सारा रा.'

पढ़ें: 'कुली नंबर 1' में कैसा होगा वरुण का किरदार, वीडियो शेयर कर किया खुलासा

'कलंक' अभिनेता द्वारा साझा की गई तस्वीर में, उन्होंने एक कुली की विशिष्ट पोशाक पहनी हुई है. जिसमें एक लाल कुर्ता हाइलाइट है. 'कुली नंबर 1' के साथ सारा उनकी बांह पकड़ कर बैठी दिख रही हैं. दूसरी ओर, सारा एक सफेद सूट में नजर आ रही हैं. हाथों में हाथ डाले दोनों कलाकार कैमरे के लिए पोज देते हुए मुस्कुरा रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, वरुण आखिरी बार मल्टी-स्टारर 'कलंक' में दिखाई दिए थे और इसके बाद वह 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' में दिखाई देंगे, जो 2020 में रिलीज होने की उम्मीद है. सारा अली खान ने आखिरी बार रणवीर सिंह के साथ 'सिम्बा' में सिल्वर स्क्रीन पर काम किया और इसके बाद वह 'कुली नंबर 1' में नजर आएंगी.

फिल्म एक ही नाम की गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म है, जो वरुण के पिता और फिल्म निर्माता डेविड धवन द्वारा निर्देशित है. आगामी फीचर का निर्माण वाशु भगनानी द्वारा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details