दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जैकलीन ने योहान ब्लेक को सिखाया बॉलीवुड डांस - योहान ब्लेक जैकलीन और सलमान ने साथ बिताया वक्त

बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नान्डीज ने वेस्ट इंडियन धावक योहान ब्लेक को बॉलीवुड की धुन पर नचाया और उनसे फिटनस और एंटरटेनमेंट को लेकर बहुत सारी बातें भी की.

Yohan Blake learns Bolly dancing from Jacqueline
Yohan Blake learns Bolly dancing from Jacqueline

By

Published : Dec 5, 2019, 4:02 PM IST

मुंबईः जमैका की स्प्रिंटर(एथलीट) योहान ब्लेक जो हाल ही में इसी हफ्ते इंडिया पहुंची हैं, उन्होंने बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री जैकलीन फर्नान्डीज से मुलाकात की और उनके साथ उन्हीं सेट पर बुधवार की शाम समय भी बिताया. इस जोड़ी को जॉइन किया बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने.

ब्लेक ने अपनी मुलाकात के दौरान अभिनेत्री से बॉलीवुड डांसिंग के कुछ स्टेप्स भी सीखे, अभिनेत्री फिलहाल अपकमिंग फिल्म 'राधे' के लिए सुपरस्टार सलमान खान के साथ स्पेशल डांस नंबर की शूटिंग में बिजी हैं.

जैकलीन और ब्लेक ने फिटनेस और एंटरटेनमेंट के बारे में बातें की और फिर मुंबई के खाने का स्वाद लिया.

ब्लेक इंडिया में रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आये हैं. आंकड़े बताते हैं कि करीब 1,50,000 लाख लोग हर साल रोड एक्सीडेंट में मारे जाते हैं और करीब साढ़े चार लाख लोग बुरी तरह घायल होते हैं.

पढ़ें- प्रियंका ने गुडविल एम्बेसडर बनने को बताया जिंदगी का सौभाग्य

स्पोर्ट स्टार ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के साथ कोलैबोरेट किया है, एक टी-20 क्रिकेट इवेंट जो कि इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के लेजेंड्स के बीच फरवरी 2020 में मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में खेला जाना है.

पूर्व क्रिकेट लेजेंड्स जैसे कि सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, जॉन्टी रोड्स, मुथय्या मुरलीधरण, ब्रेट ली और वीरेंद्र सहवाग उन क्रिकेटर्स में से है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में खेलने की सहमति जताई है, जिसका मकसद है रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता को बढ़ावा देना.

ब्लेक को इस इवेंट में 'रोड सेफ्टी चैंपियन' के तौर पर वेस्ट इंडीज की लेजेंड्स टीम में शामिल किया गया है. सचिन तेंदुलकर सीरीज के ब्रांड एम्बेस्डर हैं तो सुनील गावस्कर सीरीज कमिश्नर.इनपुट्स- आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details