इंदौर : 'लगान', 'गंगाजल', 'अपहरण' और 'आरक्षण' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी के दिलों को जीतने वाले अभिनेता यशपल शर्मा ने सीएए पर अपनी राय रखते हुए कहा कि यह देश को उलझा देने वाला कानून है.
इंदौर के एक शैक्षणिक संस्थान में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने आए यशपाल शर्मा ने मोदी के फैसले का विरोध करते हुए कहा, 'सीएए ने हमको उलझा कर रख दिया है. लोगों में डर पैदा कर रहे हैं, बेरोजगार को कागज़ ढूंढने के काम मे लगा दिया, रोजगार दो तब काम होगा. क्योंकि ऐसे कानून से किसी का भला नहीं होने वाला.'
यशपाल शर्मा ने फ़िल्म इंडस्ट्री के सीएए और एनआरसी सहित अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर दो हिस्सों में बंट जाने के सवाल पर कहा, 'कलाकार की कोई जाति नहीं कोई पार्टी नहीं होती, प्रधानमंत्री या गृहमंत्री को खुश करने के लिए फ़िल्म बनाना शुरू किया तो लानत है.
उन्होंने दिल्ली में शाहिनबाग घटनाक्रम के बाद हुई दिल्ली की हिंसा को लेकर कहा कि दोनों तरफ से गलत बयानबाजी के बाद हिंसा भड़की.