दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'केजीएफ चैप्टर 2' की शूटिंग हुई शुरू, फिर दिखेगा यश का एक्शन पैक्ड अवतार - कन्नड़ स्टार यश

हैदराबाद: कन्नड़ स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ' यानि कोलार गोल्ड फिल्ड चैप्टर 1 बीते साल ही दिसंबर में रिलीज हुई. फिल्म ने दर्शकों की तारीफें बटोरने के साथ -साथ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की. इसी कड़ी में अब फिल्म का चैप्टर 2 आने के लिए तैयार है. जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.

PC-Twitter

By

Published : Mar 13, 2019, 1:25 PM IST

जी हां, यश के फैंस अब एक बार फिर एक्टर का एक्शन पैक्ड अवतार देख सकेंगे. 'केजीएफ' चैप्टर 2 की शूटिंग आज से शुरू हो गई है. इस बात की जानकारी यश ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी.

अभिनेता ने एक क्लैपर बोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'और इसकी शुरूआत हो गई. KGF 1 को दिए गए आप सभी के ढेर सारे प्यार के बाद, CHAPTER 2, धमाके को दोगुना करने के लिए पूरी तरह तैयार है !! हमेशा की तरह आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.'



बता दें कि 'केजीएफ' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी कोयले के खदानों के इतिहास और उसके माफिया के कहानियों के इर्द गिर्द घूमती है. 'केजीएफ' चैप्टर 2 को भी पहले चैप्टर की तरह 5 भाषाओं कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details