दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'केजीएफ 2' की शूटिंग जनवरी के मध्य तक हो जाएगी पूरी - फिल्म केजीएफ 2

बहुत प्रतीक्षित फिल्म 'केजीएफ 2' की शूटिंग बहुत जल्द पूरी होने वाली है. केजीएफ 2 वहीं से शुरू होगी जहां से पहला भाग खत्म हुआ था. फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन भी हैं.

Yash starer KGF Chapter 2 to be wrapped up by mid-January
'केजीएफ 2' की शूटिंग जनवरी के मध्य तक हो जाएगी पूरी

By

Published : Jan 2, 2021, 4:21 PM IST

मुंबई : यश के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि फिल्म 'केजीएफ 2' की शूटिंग समाप्त होने वाली है, जिसमें से केवल एक दृश्य को शूट किया जाना बाकी है.

जनवरी के दूसरे सप्ताह तक फिल्म का आखिरी शेड्यूल पूरा होने की उम्मीद है. महामारी ने फिल्म की शूटिंग रोक दी थी, लेकिन अक्टूबर में फिर से शुरू होने के बाद टीम और यश ने इसे पूरा कर लिया है.

यश के करीबी सूत्र ने साझा किया, 'वह अभी काफी समय से क्लायमैक्स की शूटिंग कर रहे हैं, नए साल के लिए आखिरी शेड्यूल की योजना बनाई गई थी. यश काम और परिवार के बीच जूझ रहे थे और जैसे ही लॉकडाउन खत्म हुआ वह और टीम ने शूटिंग के आखिरी शेड्यूल को पूरा करने के लिए बिना रुके काम किया है.'

पढ़ें : रणवीर सिंह ने रणथंभौर से पहली तस्वीर साझा की

बता दें कि 'केजीएफ 2' वहीं से शुरू होगी जहां से पहला भाग खत्म हुआ था. फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन भी हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details