दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

₹100 करोड़ के प्रोजेक्ट के साथ ओटीटी में उतर रहे हैं आदित्य चोपड़ा - यशराज फिल्म्स ओटीटी

फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा का लक्ष्य यशराज फिल्म्स के ओटीटी उद्यम के साथ डिजिटल सामग्री बाजार को नया रूप देना है. वह ओटीटी क्षेत्र में नया प्रयोग करना चाहते हैं.

आदित्य चोपड़ा
आदित्य चोपड़ा

By

Published : Nov 17, 2021, 4:47 PM IST

मुंबई : प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) के चेयरमैन और एमडी आदित्य चोपड़ा चार हीरो स्टारर अपनी पहली ओटीटी परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं. यशराज अपने डिजिटल प्रोजेक्ट से अच्छी सामग्री का उत्पादन करना चाहता है.

एक सूत्र ने कहा, 'वे भारत में सामग्री के लिए एक आदर्श बदलाव करना चाहते हैं और यह पहली परियोजना अव्यवस्था तोड़ने वाली परियोजनाएं बनाने के उनके विश्वास का प्रमाण होगी.'

सूत्र ने आगे कहा कि यशराज फिल्म्स ओटीटी पर बहुत बड़ी और धमाकेदार शुरुआत करना चाहता है. उन्होंने कहा कि यशराज इस परियोजना को इस तरह से आगे बढ़ाना चाहते हैं कि यह देश में चर्चा का विषय बन जाए.

12 नवंबर को, यह घोषणा की गई थी कि फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा देश में डिजिटल सामग्री बाजार को बढ़ाने में योगदान देना चाहते हैं. वह ओटीटी क्षेत्र में नया प्रयोग करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- यशराज की 'पृथ्वीराज' और 'शमशेरा' समेत इन 4 फिल्मों की रिलीज डेट का एलान

सूत्र ने बताया कि यशराज फिल्म्स पिछले दो वर्षों से ओटीटी प्लेटफॉर्म शुरू करने पर काम कर रहा है और नई परियोजनाएं शुरू कर दी हैं.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details