मुंबई : यामी गौतम जल्द ही दिग्गज अभिनेत्री नीतू सिंह के लुक में नजर आएंगी. जी हां, आपको नीतू सिंह के फिल्म 'खेल खेल में' का मशहूर गाना 'एक में और एक तू' याद तो होगा. वहीं, इस गाने में उनकी सादगी, अंदाज और लुक को भी कोई कैसे भूल सकता हैं.
उनकी इसी अंदाज को एक बार फिर याद दिलाने के लिए यामी गौतम उनके लुक को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए तैयार हैं. दरअसल, यामी को अपनी आगामी फिल्म "बाला" में एक गाने के लिए नीतू सिंह के 'एक में और एक तू' गाने का लुक दिया जाएगा. वहीं, इसके बाद से अभिनेत्री का कहना है कि वह व्यक्तिगत रूप से 1970 और उससे जुड़ी हर चीज से प्यार करती हैं.