दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बाला' में 70 साल बाद नीतू सिंह का छाएगा जादू, यामी करेंगी ये कमाल

यामी गौतम अपनी आगामी फिल्म 'बाला' में दिग्गज अभिनेत्री नीतू सिंह के मशहूर गाने 'एक में और एक तू' में उनके लुक को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए तैयार हैं.

Yami recreated Neetu Singh's 70's look for 'Bala'

By

Published : Oct 19, 2019, 3:04 PM IST

मुंबई : यामी गौतम जल्द ही दिग्गज अभिनेत्री नीतू सिंह के लुक में नजर आएंगी. जी हां, आपको नीतू सिंह के फिल्म 'खेल खेल में' का मशहूर गाना 'एक में और एक तू' याद तो होगा. वहीं, इस गाने में उनकी सादगी, अंदाज और लुक को भी कोई कैसे भूल सकता हैं.

उनकी इसी अंदाज को एक बार फिर याद दिलाने के लिए यामी गौतम उनके लुक को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए तैयार हैं. दरअसल, यामी को अपनी आगामी फिल्म "बाला" में एक गाने के लिए नीतू सिंह के 'एक में और एक तू' गाने का लुक दिया जाएगा. वहीं, इसके बाद से अभिनेत्री का कहना है कि वह व्यक्तिगत रूप से 1970 और उससे जुड़ी हर चीज से प्यार करती हैं.

अभिनेत्री ने आगे कहा, "1970 के दशक का फैशन कालातीत है और 'बाला' के लिए हमने उस युग की प्रेरणा ली और विशेष रूप से नीतू मैम का यह गीत, जो मेरे निजी पसंदीदा में से एक है. हमने इसे एक संस्करण में रूपांतरित किया है, जिसने फिल्म के लिए काम किया लेकिन हमारा स्रोत प्रेरणा का युग कुल मिलाकर एक कालातीत काल था.”

अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, "बाला" में यामी गौतम के अलावा आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर भी हैं. फिल्म एक ऐसे युवक की दुर्दशा को बयां करती है, जो आयुष्मान द्वारा निबंधित समय से पहले गंजेपन से पीड़ित है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details